img-fluid

पेट्रोल की चिंता होगी दूर, मार्केट में जल्‍द आ रही ये 5 शानदार इलेक्ट्रिक बाइक्स, जानें फीचर्स

May 06, 2022

नई दिल्ली। पेट्रोल (petrol) की महंगी कीमतों से इस समय हर कोई परेशान है। देश में पेट्रोल की कीमतों ने 110 रुपये का आंकड़ा भी पार कर लिया है। चिंता की बात यह है कि पेट्रोल की कीमतों में कमी के अभी कोई आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहनों(electric vehicles) को खरीदने का यह सबसे सही मौका है। आज हम आपको भारतीय बाजार में बिकने वाली 5 किफायती इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं। हम आपको इनकी बैटरी, रेंज और टॉप स्पीड के बारे में बताएंगे। इसके साथ यह भी बताएंगे कि भारतीय बाजार में इनकी कीमत क्या है। तो डालते हैं एक नजर…

Revolt RV400
इस इलेक्ट्रिक बाइक को 3.24KWh की बैटरी पावर देते है, जिसे फुल चार्ज करने में 4.5 घंटे का समय लगता है। ग्राहकों को इसमें तीन ड्राइव मोड्स मिलते हैं। इनमें ECO, Normal और Sport शामिल हैं। रेवोल्ट RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 90,799 रुपये है।


Komaki Ranger Electric Cruiser
भारतीय बाजार (Indian market) में कोमाकी ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल से दमदार एंट्री की है। कंपनी ने भारत का पहला इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल रेंजर लॉन्च किया है। यह इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक तीन अलग-अलग कलर स्कीम में आती है। इनमेंगार्नेट रेड, डीप ब्लू और जेट ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.68 लाख रुपये है।

Joy E-Bike Monster
इस इलेक्ट्रिक बाइक में 250W का BLDC इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है। इसमें पावर के लिए 72V, 39 AH (1.656 kWh) की लिथियम बैटरी दी गई है, जो 5 से 5.30 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। इसमें 100 किलोमीटर तक का रेंज और 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 98,666 रुपये है।

Tork Kratos
Tork Motors इस इलेक्ट्रिक बाइक की जो वैरिएंट्स में बिक्री करती है। इनमें Kratos और Kratos R शामिल हैं। इसकी शुरुआती कीमत 1.02 लाख से शुरू होती है।

Cyborg Bob-e Bike
अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल Bob-E की कीमत 1,14,999 हजार से शुरू होती है। CYBORG Yoda की कीमत 1,84,999 हजार रुपये है। वहीं, CYBORG GT 120 की कीमत 1,64,999 है। ये कीमतें अलग-अलग राज्यों में मिलने वाले सब्सिडी के अलावा हैं।

Share:

  • भारत के युवा चेस खिलाड़ियों को कोचिंग देंगें आनंद और गेलफैंड, चैन्‍नई में कल से लगेगा शिविर

    Fri May 6 , 2022
    नई दिल्ली । पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथ आनंद (World Champion Vishwanath Anand) के साथ दिग्गज शतरंज खिलाडियों में शुमार रहे इस्राइल के बोरिस गेलफेंड (Boris Gelfand) भारतीय शतरंज टीम को चेस ओलंपियाड के लिए तैयार करेंगे। भारतीय खिलाडिय़ों (Indian players) का शिविर चेन्नई में सात से 17 मई तक लगेगा, जिसके लिए भारतीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved