img-fluid

आज के दिन भगवान शिव की ऐसे करें पुजा, होगा सब शुभ

January 25, 2021

आज सोमवार का दिन भगवान शिवजी का दिन होता है। माना जाता है के सोमवार का दिन भगवान शिवजी को बहुत प्रिय होता है। इस दिन भगवान शिवजी सब पर अपनी अपार कृपा करते है और सभी की मनोकामनाये पूरी होती है। आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय के बारे में बताएँगे जिससे आप भगवान शिवजी का आशीर्वाद पा सकते है। तो आइए जानते है :
– शिव जी को घर में या मंदिर में जाकर दूध चढ़ाए।

– शिवजी को बिल्वपत्र बहुत पसंद है। सोमवार को उन्हें बिल्वपत्र अवश्य चढ़ाए।

– शिव जी को इमरती चढ़ाकर भी प्रसन्न किया जा सकता है।


– गंगाजल से उनका हर सोमवार अभिषेख करें, जिससे आपको बेहद लाभ प्राप्त हो सकता है।
– ॐ नमः शिवाय का रोज जप करे और भगवान शिव जी को एक फल चढ़ाए।

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सूचना सामान्‍य उद्देश्‍य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्‍यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्‍न माध्‍यमों जैसे ज्‍योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्‍वयं की जिम्‍मेंदारी होगी ।

Share:

  • गोबर से बनेगी सीएनजी, पराली से बनेगा फर्टिलाइजर

    Mon Jan 25 , 2021
    भारत बायोगैस एनर्जी रायसेन में शुरू करेगा उत्पादन भोपाल। गुजरात के बाद अब मप्र में भी गोबर और पराली से सीएनजी और फर्टिजाइजर का उत्पादन शुरू होगा। भारत बायोगैस एनर्जी लिमिटेड ने सालरिया गौ अभ्यारण्य और कामधेनू रायसेन को चुना है। यहां गोबर से सीएनजी बनेगी और पराली से ऑर्गेनिक सॉलिड एवं लिक्विड फर्टिलाइजर्स बनेगा। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved