img-fluid

WPL 2026 Points Table: RCB का दबदबा बरकरार, प्लेऑफ की रेस में 4 टीमों के बीच घमासान

January 27, 2026

नई दिल्ली।  वुमेंस प्रीमियर लीग (Women’s Premier League)यानी डब्ल्यूपीएल (WPL) 2026 में लगातार पांच जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(Royal Challengers Bangalore) यानी आरसीबी को पिछले दोनों मैचों में हार मिली है। स्मृति मंधाना(Smriti Mandhana) की कप्तानी वाली आरसीबी(RCB) पहले ही प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, लेकिन लीग फेज के आखिरी में दो बड़े झटके हार के तौर पर टीम को लगे हैं। इससे टीम के फाइनल में एंट्री करने पर थोड़ा सा विराम लगा है, लेकिन अभी भी टीम पॉइंट्स टेबल में अपना दबदबा कायम किए हुए हैं। अन्य किसी टीम ने तो अभी तक प्लेऑफ्स में भी जगह नहीं बनाई है।

आरसीबी के खाते में अभी 10 अंक हैं और टीम 5 टीमों वाले टूर्नामेंट की पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर है। दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस जरूर है, लेकिन 7 मैचों के बाद एमआई के खाते में 6 ही अंक हैं। इतने ही अंक गुजरात जायंट्स के खाते में भी हैं, जिसने 6 मुकाबले खेले हैं। हालांकि, नेट रन रेट एमआई का ज्यादा है। ऐसे में वह नंबर 2 पर है। पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स है। दिल्ली की टीम भी 6 में से 3 मुकाबले जीत चुकी है और खाते में 6 अंक हैं। हालांकि, नेट रन रेट दिल्ली का मुंबई और गुजरात से बेहतर नहीं हैं।

वहीं, वुमेंस प्रीमियर लीग के चौथे सीजन की पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर यूपी वॉरियर्स है, जो 6 में से 2 ही मुकाबले अभी तक जीती है। दो मुकाबले इस टीम के बाकी हैं और खाते में 4 अंक हैं। अभी भी यूपी वॉरियर्स के पास प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई करने का मौका है, लेकिन इसके लिए यूपी को अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे। इनमें से एक मैच आरसीबी और एक मैच दिल्ली के खिलाफ है। कुलमिलाकर अभी आरसीबी के क्वालीफाई करने के बावजूद चारों टीमें प्लेऑफ्स की रेस में हैं। दूसरे और तीसरे नंबर की टीम को एलिमिनेटर खेलना है, जबकि टॉप पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी।


  • Updated WPL 2026 Points Table
    टीम मैच जीत हार नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 7 5 0 0 10 +0.997
    मुंबई इंडियंस 7 3 4 0 6 +0.146
    दिल्ली कैपिटल्स 6 3 3 0 6 -0.169
    गुजरात जाएंट्स 6 3 3 0 6 -0.341
    यूपी वॉरियर्स 6 2 4 0 4 -0.769

    Share:

  • गोविंदा पर पत्नी सुनीता का बड़ा बयान, वो हमेशा शुगर डैडी ढूंढने वाली लड़कियों के चक्कर में रहे

    Tue Jan 27 , 2026
      नई दिल्ली। गोविंदा(Govinda’s)  की पत्नी सुनीता आहूजा(wife Sunita Ahuja) लगातार कई इंटरव्यू में(In several interviews) अपने पति के कथित(The husband’s alleged) एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स(Extramarital affairs) को लेकर लगातार बोलती आ रही हैं। ऐसे में एक बार फिर से सुनीता ने अपने नए इंटरव्यू में पति के अफेयर्स(In a new interview, the husband’s affairs were […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved