img-fluid

WPL 2026: गुजरात को हराकर पाइंट टेबल में शीर्ष पर पहुंची RCB, जानें अन्य टीमों का हाल

January 13, 2026

नई दिल्ली। वुमेंस प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल के 2026 (Women’s Premier League (WPL) 2026) के सीजन के 2-2 मैच सभी टीमों ने खेल लिए हैं। 5वां मैच डब्ल्यूपीएल के चौथे सीजन का सोमवार 12 जनवरी को खेला गया। इस मैच के बाद डब्ल्यूपीएल की पॉइंट्स टेबल (WPL 2026 Points Table) कैसी है? ये जान लीजिए। 2024 की डब्ल्यूपीएल चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी RCB ने गुजरात जायंट्स से नंबर वन की कूर्सी छीन ली है। डब्ल्यूपीएल की पॉइंट्स टेबल में आरसीबी अब शीर्ष पर है, जबकि दूसरे नंबर पर गुजरात जायंट्स है, लेकिन अन्य टीमों का हाल बहुत अच्छा नहीं है। दो टीमों का तो अभी तक WPL 2026 की पॉइंट्स टेबल में खाता नहीं खुल पाया है।


  • वुमेंस प्रीमियर लीग की अंकतालिका में तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस जरूर है, लेकिन हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम दो में से एक मैच जीत पाई है। वहीं, नंबर वन पर विराजमान आरसीबी के खाते में 4 अंक हैं, जिसने अपने दोनों मैच जीते हैं। दूसरे नंबर पर बैठी गुजरात की टीम भी अपने पहले दोनों मुकाबले जीत चुकी है। हालांकि, नेट रन रेट आरसीबी का इस समय बेहतर है। आरसीबी का नेट रन रेट प्लस में 1.964 है, जबकि गुजरात का नेट रन रेट पल्स में 0.350 का है। मुंबई का नेट रन रेट बेहतर है, क्योंकि उसने एक मैच आखिरी गेंद पर गंवाया था। एमआई मौजूदा समय की चैंपियन है और सबसे ज्यादा दो खिताब भी इसी टीम ने जीते हैं।

    वहीं, पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स है, जो अपने पहले दोनों मैच गंवा चुकी है। आखिरी पायदान पर यूपी वॉरियर्स है। यूपी की टीम भी डब्ल्यूपीएल में इस सीजन अपना खाता नहीं खोल सकी है। नेट रन रेट यूपी वॉरियर्स का सबसे ज्यादा खराब है, जो आगे चलकर टीम के लिए चिंता पैदा कर सकता है। यूपी वॉरियर्स का नेट रन रेट -2.443 है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स का नेट रन रेट फिर भी -1.350 है, जिसे एक मैच से ही सुधारा जा सकता है। यूपी और दिल्ली को जल्द वापसी करनी होगी, अन्यथा आगे के मैचों में दिक्कत हो सकती है। 8-8 लीग मैच सभी टीमों को खेलने हैं। ऐसे में 25-25 फीसदी मैच टीमों के निकल चुके हैं।

    Share:

  • सलमान खान को अब तक नहीं मिला फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, शाहरुख और रणबीर से हारते हुए आमिर को भी पीछे छोड़ा

    Tue Jan 13 , 2026
    नई दिल्ली। सलमान खान(Salman Khan) ने फिल्मी करियर(Film career) में कभी बेस्ट एक्टर फिल्मफेयर अवॉर्ड(Sometimes the Best Actor Filmfare Award) अपने नाम नहीं किया(Did not register in their name)। करियर की शुरुआत(Career start) से लेकर अभी तक उन्हें बेस्ट एक्टर केटेगरी(Best Actor Category) में करीब 10 बार नॉमिनेशन मिला(Received a nomination), लेकिन अवॉर्ड कभी नहीं(But […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved