img-fluid

MS धोनी की तस्वीर शेयर कर X यूजर ने की नस्लवादी टिप्पणी, मच गया बवाल

July 15, 2024

डेस्क: ट्विटर (अब X) पर एक यूजर ने अंबानी के शादी फंक्शन में खींची गई क्रिकेटर एमएस धोनी के परिवार की एक तस्वीर शेयर करके ऐसी टिप्पणी की कि इंटरनेट पर हंगामा मच गया है. तस्वीर में धोनी, उनकी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा कैमरे के सामने पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं.

@lohpurush_stark हैंडल से एक्स यूजर ने शनिवार को धोनी परिवार की यह तस्वीर शेयर करके लिखा, ‘लड़कियां बिहारी से शादी क्यों नहीं करतीं, ये है वजह’. एक्स यूजर की नस्लवादी टिप्पणी के आरोपों के पीछे का वास्तविक कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह साफ है कि उसने एमएस धोनी की बेटी जीवा के पहनावे और उसके रंग-रूप को निशाना बनाया है. इस पोस्ट को अब तक 30 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.


दरअसल, जब नेटिजंस ने ट्रोलर से लगातार उसकी नस्लवादी टिप्पणी को स्पष्ट करने के लिए कहा, तो उसने आनुवंशिकी का हवाला दिया. ट्रोलर का कहना था कि बिहारी आनुवंशिकी की वजह से रंग सांवला है. इसके बाद तो धोनी के फैन्स आगबबूला हो उठे और उन्होंने रंग-रूप के लिए निशाना बनाने वाले ट्रोलर को जमकर लताड़ना शुरू कर दिया. लोगों ने ट्रोलर से कहा- एक बच्ची पर ऐसी टिप्पणी करते समय शर्म नहीं आई.

एक प्रशंसक ने लिखा, यह बिहारी अपनी बाइक साफ करने के लिए तुम जैसे 1 लाख लोगों को काम पर रख सकता है. वहीं, दूसरे का कहना है, तुम जैसे ट्रोलर्स की वजह से ही विराट और अनुष्का लंदन का रुख कर रहे हैं. एक अन्य प्रशंसक ने कमेंट किया, एक बच्ची पर ऐसी टिप्पणी करते समय तुम्हें शर्म नहीं आई.

Share:

  • इंदौर: जेसीबी की चपेट में आने से 6 साल के मासूम की दर्दनाक मौत

    Mon Jul 15 , 2024
    इंदौर। हीरानगर थाना क्षेत्र (Hiranagar Police Station Area) के अंतर्गत आने वाले कबीट खेड़ी मैं आज दोपहर 1:00 बजे केकरीब तेज गति से आ रही एक जेसीबी (JCB) मशीन के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए सड़क पार कर रहे एक मासूम बच्चे (Innocent Children) को टक्कर मारकर कुचल डाला। घटनास्थल पर ही बालक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved