img-fluid

अमेरिकी हमले से पहले मादुरो से मिले थे शी जिनपिंग के विशेष दूत

January 04, 2026

वाशिंगटन। वेनेजुएला पर हमला (Attack on Venezuela) करने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप (President Trump) ने दावा किया है कि राष्ट्रपति मादुरो (Maduro) और उनकी पत्नी को पकड़ लिया गया है। उन्हें देश से बाहर ले जाया गया है। इससे पहले चीन, वेनेजुएला और ईरान ने इस हमले की निंदा की है।

अमेरिका ने वेनेजुएला के खिलाफ शनिवार को देर रात जमकर हमला बोल दिया। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजधानी कराकास में करीब सात धमाके सुने गए। इसके अलावा अमेरिकी वायु सेना के विमान भी वेनेजुएला के आसमान में उड़ते हुए देखे गए। इस सब के बाद वेनेजुएला सरकार ने इमरजेंसी का ऐलान कर दिया और अमेरिका के इस दुस्साहस की आलोचना की। वहीं, दूसरी तरफ राष्ट्रपति ट्रंप ने सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़कर देश से बाहर ले जाया गया है।



इन सब खबरों के बीच एक खबर और आई, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। वह थी अमेरिकी हमले के पहले वेनेजुएला में चीन की तरफ से की गई हलचल। दरअसल, इस हमले के कुछ घंटे पहले ही कैरेबियन देशों और लैटिन अमेरिकी देशों में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के विशेष दूत क्यू शिआओची और मादुरो के बीच की मुलाकात। हमले के कुछ समय पहले ही राष्ट्रपति मादुरो के कार्यालय ने इस मुलाकात का वीडियो साझा किया था।

हालांकि, न तो चीन ने और न ही वेनेजुएला ने इस मीटिंग और हमले में किसी प्रकार का संबंध होने की पुष्टि की। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बैठक वेनेजुएला के साथ अमेरिका के बढ़ते तनाव के बीच बीजिंग की कराकस के साथ मित्रता बढ़ाने का एक प्रयास था। दोनों ही देश अमेरिका के साथ चलती अपनी तनातनी के बीच संबंधों को मजबूत करना चाहते हैं।

चीन, वेनेजुएला और ईरान समेत कई देशों ने संयुक्त राज्य अमेरिका की इस हरकत की निंदा करते हुए इस कदम को अंतर्राष्ट्रीय कानूनों के खिलाफ बताया। वहीं, दूसरी ओर राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिकी समयानुसार सुबह 11 बजे वह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दुनिया को इस हमले और राष्ट्रपति मादुरो की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी देंगे।

Share:

  • अमेरिका ने 36 साल पहले इस देश के राष्ट्रपति को भी उठाया था, 20 साल जेल में रहे, फिर तड़प-तड़प कर मौत

    Sun Jan 4 , 2026
    नई दिल्ली। इतिहास खुद को दोहराता है. वेनेजुएला (Venezuela) के राष्‍ट्रपति निकोलस मादुरो (Nicolas Maduro) को जिस तरह से अमेरिका (America) की ट्रंप सरकार ने सत्‍ता से बेदखल कर उन्‍हें गिरफ्तार किया है, उसने तकरीबन 36 साल पहले की यादें ताजा कर दीं. तब अमेरिका की बुश (सीनियर) सरकार ने पहले पनामा के शासक नोरीएगा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved