img-fluid

Yamaha FZS FI बाइक का विंटेज एडिशन ब्‍लूटूथ कंनेक्टिविटि के साथ हुई लांच

December 02, 2020

टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में दिन प्रतिदिन टू व्‍हीलर गाडि़येां में एक से बढ़कर एक फीचर्स अपडेट होकर टेक कंपनियां बाइक लांच कर रही है । ऐसी ही हाल ही में लांच हुई एक Yamaha की दमदार बाइक के बारें में बताने जा रहें हैं । दोस्‍तों Yamaha Motor India ने अपनी पॉपुलर व दमदार बाइक Yamaha FZS FI का विंटेज एडिशन (Yamaha FZS FI Vintage Edition) जबरदस्‍त फीचर्स के सा‍थ लॉन्च कर दिया है । Yamaha ने FZS-FI के विंटेज एडिशन के लुक में बदलाव किए गए हैं और बाइक की बॉडी पर नए विटेंड ग्राफिक्स भी दिख रहे हैं, जो कि बेहद आकर्षक हैं ।

कंपनी ने पुष्टि की है कि नया वैरिएंट दिसंबर 2020 के पहले सप्ताह से सभी अथॉराइज्ड यामाहा डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा । इसमें खासतौर से कॉस्मैटिक अपडेट देखने को मिलेंगे, जिसमें सिंगल पीस लेदर फिनिश्ड सीट के साथ विंटेज ग्रीन शेड शामिल है. यामाहा कि इस नई बाइक की कीमत की बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.09 लाख रुपए रखी है. जो रेगुलर मॉडल की तुलना में यह 5 हजार रुपए ज्यादा महंगी है. आइए जानते हैं बाइक फीचर्स के बारे में…

मिलेगी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी:
Yamaha FZS FI Vintage Edition के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस धांसू बाइक को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ लॉन्च किया है, जिसे ग्राहक Yamaha Motorcycle Connect X ऐप के जरिये अपने फोन से कनेक्ट कर सकते हैं. यामाहा ऐप के जरिये यूजर राइडिंग हिस्ट्री, आंसर बैक, बाइक लोकेशन, ई-लॉक, पार्किंग रिकॉर्ड समेत अन्य फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं.
Historic grandeur meets futuristic technology..Launching the new FZSFI Vintage Edition with Bluetooth Connectivity..Discover more: https://t.co/CGteUvrY1A #YamahaMotorRacing #YamahaMotorIndia #YamahaRacing #YamahaIndia #COTB #CallOftheBlue #vintage #fzsfi pic.twitter.com/hP2DQk1nuW

— Yamaha Motor India (@India_Yamaha) December 1, 2020

इंजन व डिजाइन
आपको जानकारी के लिए बता कि इस दमदार गाड़ी के Vintage Edition के इंजन में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है । बाइक में पहले की तरह ही 149cc का इंजन मिलेगा, जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. यह इंजन 12.2bhp की पावर और 13.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है । इस बाइक में सिंगल चैनल एबीएस के साथ 282mm का फ्रंट डिस्क ब्रेक और 220mm का रियर डिस्क ब्रेक लगा है ।Yamaha FZS FI Vintage Edition के लुक की बात करें तो कंपनी ने इस स्पोर्ट्स बाइक में नई लेदर फिनिश का इस्तेमाल किया गया है और सीट चौड़ी और ऊंची कर दी गई है. इस बाइक में 2 लेवल की सीट पहले से लगी आ रही है. इस खास एडिशन में सीट को खासा कंफर्टेबल बनाया गया है. साथ ही इस बाइक में नई एलईडी हेडलैंप लगी है ।

Share:

  • किम को डेट करने वाली खबरों पर ऐसे दिया अमित ने जवाब

    Wed Dec 2 , 2020
    हाल ही में कई बॉलिवुड सिलेब्रिटीज छुट्टियां मनाने के लिए दुबई, मालदीव और गोवा में देखे गए हैं। इनमें से एक अमित साध भी हैं जो ‘मोहब्बतें’ फेम एक्ट्रेस किम शर्मा (Amit Sadh, Kim Sharma)  के साथ गोवा में देखे गए थे। । तभी से दोनों के बीच रोमांस की अफवाहें चल निकली हैं। अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved