img-fluid

Yemen: राजधानी सना में इजरायल का हवाई हमला, मारे गए हूती विद्रोही प्रधानमंत्री

August 31, 2025

येरुशलम। इजरायल के हवाई हमले (Israeli Air Strike) में हूती विद्रोही प्रधानमंत्री (Houthi rebel Prime Minister) अहमद-अल-रहावी ( Ahmed al-Rahwi) मारे गए हैं। ईरान समर्थित हूतियों ने शनिवार को बताया कि यह हमला यमन (Yemen) की राजधानी सना (Capital Sana) में हुआ। बयान में कहा गया कि रहावी गुरुवार को कुछ मंत्रियों के साथ निशाना बनाए गए थे। इजरायली सेना की ओर से गुरुवार को कहा गया था, ‘यमन के सना में हूती आतंकवादी शासन के मिलिट्री टारगेट पर सटीक हमला किया।’

अगस्त 2024 से ही अहमद अल-रहावी प्रधानमंत्री के तौर पर हूती-नियंत्रित सरकार चला रहे थे। हूतियों के बयान में कहा गया, ‘पीएम और हूती सरकार के दूसरे सदस्यों को उस वक्त निशाना बनाया गया जब वे एक रूटीन वर्कशॉप में शामिल थे। बीते साल में सरकार के कामकाज और गतिविधियों पर चर्चा के लिए यह बैठक बुलाई गई थी।’


यमने के सना में पहले भी हुए हमले
इजरायल ने गुरवार को यमन की राजधानी सना पर हमला किया था। निवासियों ने शहर के दक्षिणी और पश्चिमी हिस्सों में तेज धमाकों की सूचना दी थी। इससे पहले रविवार को भी इजराइली सेना ने सना पर हमला किया था जिसमें 10 लोग मारे गए थे। हूती विद्रोहियों की ओर से नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अनीस अल-असबाही ने बताया कि हमलों में 102 लोग घायल हुए, जिनमें सात बच्चे और तीन महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से 21 लोगों की हालत गंभीर बताई गई।

हूतियों और इजरायल में क्या विवाद
हूती और इजरायली सेना के अनुसार, इजरायल के हमलों में यमन की मुख्य तेल कंपनी के स्वामित्व वाले संयंत्र को निशाना बनाया गया, जिस पर हूती विद्रोहियों का नियंत्रण है। ये हमले पिछले सप्ताह हूती विद्रोहियों की ओर से तेल अवीव के बेन गुरियन हवाई अड्डे की ओर मिसाइल दागे जाने के बाद हुए हैं। इजरायली अधिकारियों ने बताया था कि किसी के हताहत होने या किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं मिली।

Share:

  • पश्चिम अफ्रीका के तट पर प्रवासी नाव डूबने से कम से कम 70 लोगों की मौत

    Sun Aug 31 , 2025
    नई दिल्ली. पश्चिम अफ्रीका (West African) के तट पर बुधवार को एक प्रवासी नाव (Migrant boat)  डूबने (drowning) से भीषण हादसा हुआ. गाम्बिया के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार देर रात पुष्टि की कि इस दुर्घटना में अब तक कम से कम 70 लोगों की मौत हो चुकी है. यह हादसा पिछले कुछ वर्षों में यूरोप […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved