img-fluid

‘हां, मैं भी हत्या की साजिश में शामिल थी’, SIT की पूछताछ में सोनम रघुवंशी ने अपना जुर्म कबूला

June 11, 2025

इंदौर। इंदौर (Indore) से पत्नी (Wife) के साथ हनीमून (Honeymoon) मनाने शिलॉन्ग गए राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी सोनम रघुवंशी ने SIT पूछताछ में अपना जुर्म (Crime) कबूल कर लिया है। सारे सबूत सामने रख कर सोनम से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ में सोनम ने कहा कि, हां, वो अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश में शामिल थी। मेघालय पुलिस (Meghalaya Police) ने जब सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा (Raj Kushwah) का आमना-सामना करवाया, तो सोनम टूट गई और उसने अपने पति राजा की हत्या साजिश में शामिल होने की बात कबूल ली। पुलिस ने पुख्ता सबूतों के साथ दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की।


मेघालय पुलिस ने शादी के बाद 23 मई को शिलांग के सोहरा में पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी की हत्या की जांच में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने 42 सीसीटीवी फुटेज, खून से सनी जैकेट, सोनम का रेनकोट, और तमाम तरह के सबूतों को सामने रखा और साथ ही राज कुशवाहा को भी सामने बैठाया। इन सारे सबूतों को देखकर सोनम पूरी तरह से टूट गई और उसने कबूल कर लिया कि उसी ने राज कुशवाहा और तीन अन्य आरोपियों के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची और उसे मौत के घाट उतार दिया गया।

पुलिस जांच में पता चला कि सोनम ही हनीमून के बहाने राजा को शिलॉन्ग ले गई थी, उसने अपनी सास को झूठ बोला कि वह अपरा एकादशी का व्रत रख रही है, जबकि होटल रिकॉर्ड से पता चला कि उसने खाना खाया था। इसके साथ ही हत्या को अंजाम तक पहुचाने के बाद सोनम ने राजा के सोशल मीडिया अकाउंट से ‘सात जन्मों का साथ है’ पोस्ट कर जांच को भटकाने की कोशिश भी की। पुलिस को गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के पास से हत्या में इस्तेमाल हथियार भी मिला था।

Share:

  • रूस की अमेरिका पर 'टेक्नो स्ट्राइक', WhatsApp की विदाई तय

    Wed Jun 11 , 2025
    डेस्क: रूस (Russia) और अमेरिका (America) के रिश्ते (Relations) सुधरने के बजाय बिगड़ रहे हैं. कहां डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) रूस-यूक्रेन के बीच समझौता कराना चाहते थे और कहां अब अमेरिका ही पुतिन की नज़रों में खटक रहा है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) अपने देश में मौजूद अमेरिकी ऐप्स (Apps) तक को बर्दाश्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved