इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कल विधायक ने व्यापारियों के दुखड़े सुने तो अब, दो केंद्रीय मंत्री आकर सरकारी योजनाओं का बखान करेंगे

अब व्यापारियों की याद आई भाजपा को…
इंदौर।  चुनाव (election) आते ही जनता की जनसंपर्क अभियान (public relations campaign) के माध्यम से सुध लेना शुरू हो गया है। सरकार ने अब तक कारोबारियों और व्यापारियों की सुध नहीं ली। कल क्षेत्र क्रमांक 3 में व्यापारियों की मीटिंग के दौरान मौजूद व्यापारियों ने बाजार में आ रही समस्याओं को लेकर अपना दुखड़ा रोया। अब भाजपा के दो केन्द्रीय मंत्री इंदौर आकर अपनी योजनाओं का बखान करेंगे, वहीं 3 नंबर विधानसभा में होने वाला एक बड़े व्यापारिक सम्मेलन में भी शामिल होंगे।


8 जून को केन्द्र सरकार के केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री सोमप्रकाश इंदौर आ रह हैं। उनके साथ केन्द्रीय वन एवं संस्कृति तथा मत्स्य मंत्री सुधीर मुनगंटीवार इंदौर आ रहे हैं। एक बड़ा आयोजन व्यापारिक सम्मेलन के रूप में विधानसभा 3 के माई मंगेशकर सभा$गृह में किया जा रहा है, जिसका आयोजन विधायक आकाश विजयवर्गीय कर रहे हैं। कल इसको लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे। कुछ व्यापारियों ने बाजार में आ रही समस्याओं को लेकर भी विधायक को जानकारी दी तो विजयवर्गीय ने हाथोहाथ अधिकारियों से फोन पर बात कर उनका निराकरण भी किया। बैठक में गोवर्धन दलवानी, शम्मी सोनी, कपिल केवलरामानी, मनोज जैन, राजकुमार शर्मा, अशोक ठाकुर, दिलीप माटा आदि मौजूद थे। अभियान के नगर संयोजक कल्याण देवांग ने बताया कि 8 जून को ही इसके पहले दोनों केन्द्रीय मंत्री सुबह 10 बजे इंदौर की मीडिया से चर्चा करेंगे। इसके बाद सांवेर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले मांगलिया में दोपहर 12 बजे हितग्राही सम्मेलन में भाग लेंगे। शाम 4 बजे राऊ विधानसभा के शुभकारज गार्डन पिपलियापाला पर लाभार्थी सम्मेलन में सम्मिलित होंगे एवं शाम 6 बजे क्षेत्र क्रमांक 4 के सिरपुर तालाब स्थित रामटेकरी प्रजापति नगर में विकास तीर्थ कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

Share:

Next Post

नए पुलिसकर्मी बिगाड़ रहे यातायात पुलिस की छवि

Tue Jun 6 , 2023
हर चौराहे पर पूरा अमला नया झोंका, रोज उलझते हैं वाहन चालक, यही बना सीएम से शिकायत का कारण इंदौर।  इंदौर में पिछले कई महीनों से यातायात पुलिस (Traffic Police) का अधिकांश नया अमला चौराहों (Crossroads) पर तैनात किया गया है। होना तो यह था कि इस अमले को पहले ट्रैफिक सुधार पर जोर देना […]