
जयपुर। राजस्थान में चल रहे सियासी संकट में नित नये खुलासे हो रहे हैं। पिछले दिनों विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर वायरल हुए ऑडियो के बाद अब विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी और सीएम अशोक गहलोत के बेटे व राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत की बातचीत का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में दोनों के बीच कांग्रेस के बागी विधायकों को लेकर बातचीत हो रही है। इस वीडियो में डॉ. सीपी जोशी वैभव से कह रहे हैं कि 30 आदमी निकल जाते तो आप कुछ नहीं कर सकते थे, सरकार नहीं चल सकती थी। स्पीकर डॉ. सीपी जोशी और वैभव गहलोत के इस वीडियो के वायरल हो जाने के बाद भाजपा एक बार फिर से कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। वैभव गहलोत बुधवार को स्पीकर डॉ. सीपी जोशी के जन्मदिन पर उनसे मुलाकात करने घर गये थे। यह वीडियो उसी मुलाकात का बताया जा रहा है। इसमें बागी विधायकों के बारे में बातचीत हो रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved