img-fluid

‘तेरा चुड़ैल जैसा चेहरा है…’, नई नवेली दुल्हन के मुंह पर थूका, फिर दूल्हे ने कही ऐसी बात

July 17, 2025

डेस्क: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) में एक शख्स (Young Person) ने अपने पत्नी (Wife) को शादी (Wedding) के तीन दिन बाद ही तलाक (Divorce) देने के लिए कह दिया. महिला थाने पहुंची और अपनी आपबीती बताते हुए पति के खिलाफ केस दर्ज कराया. महिला ने बताया कि उसके पति ने उसके चेहरे पर थूका और कहा कि तुम खूबसूरत नहीं है. मैं रेलवे में काम करता हूं. मुझे दहेज में कार मिलेगी. तभी तुम्हें कबूल करूंगा.

ये मामला एम्स थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां रहने वाली महिला की शादी पिछले साल अप्रैल में चौरी चौरा के रहने वाले दीपक यादव के साथ हुई थी. महिला ने बताया कि उसके पिता ने शादी में 9 लाख रुपए लड़के वालों को दिए थे. यही नहीं 9 लाख रुपए के अलावा सोने-चांदी के जेवरात और घरेलू सामान भी पिता ने अपनी बेटी को दिया था. लेकिन इसके बावजूद दीपक ने शादी के तीन दिन बाद ही दहेज के लिए महिला को ताना देना शुरू कर दिया.


दीपक रेलवे में नौकरी करता है. महिला ने आरोप लगाया कि दीपक ने शादी के तीसरे दिन उसके चेहरे पर थूका और बोला कि तुम्हारा चेहरा चुड़ैल जैसा है. मैं रेलवे में काम करता हूं. जब मुझे दहेज में कार मिलेगी. तभी मैं तुम्हें पत्नी के तौर पर कबूल करूंगा. तुम मुझसे तलाक ले लो. महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति ने तीसरे दिन ही उससे तलाक देने की बात कह दी थी.

इसके साथ ही महिला ने ये भी कहा कि जब उसने अपने सास-ससुर से इस बारे में शिकायत की तो सास-ससुर ने भी दीपक को कुछ नहीं कहा. ससुराल वालों ने मुझे ही मारा-पीटा. इसके बाद सभी ने मिलकर 31 मार्च को फिर से मेरे साथ मारपीट की और मुझे घर से निकाल दिया. महिला ने बताया कि जब इसे बारे में उसके पिता को पता चला तो वह महिला को अपने साथ ले गए.

इसके बाद से महिला अपने मायके में रह रही है. महिला ने कहा कि शादी से पहले मंदिर में लड़के वाले उसे देखने के लिए भी आए थे. इसके बाद ही शादी तय की गई थी. लेकिन अब उसका पति उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा है और खूबसूरत न होने का भी ताना दे रहा है. पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया और मामले की जांच में जुट गई.

Share:

  • खुलासा-'वन्दे मातरम' से लिया था 'बाहुबली' के म्यूजिक का आइडिया

    Thu Jul 17 , 2025
    मुंबई। साल 2015 में आई फिल्म ‘बाहुबली – द बिगनिंग’ (‘Bahubali – The Beginning) और 2017 में आई ‘बाहुबली – द कनक्लूजन’ (Baahubali – The Conclusion) ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। इन फिल्म ने ना सिर्फ कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़े बल्कि ढेरों अवॉर्ड भी जीते। साउथ के सुपरस्टार एक्टर प्रभास की इस फिल्म […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved