
जबलपुर। गोहलपुर थाना क्षेत्रातंर्गत गाजीमियां मैदान में अपने दोस्तों के साथ बैठकर बाते कर रहे एक युवक पर बीती रात एक तत्व ने पुरानी रंजिश को लेकर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी ने युवक पर चाकू से तीन से चार वार किये, जिससे युवक लहूलुहान हो गया, उसके साथियों ने बीच बचाव किया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। जिसके बाद घायल को उपचार के लिये मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि मुन्ना होटल के पीछे निवासी 28 वर्षीय मोह. सलमान बीती रात करीब 10.30 बजे अपने साथी अकबर व कामिल के साथ गाजीमियां मैदान में बैठकर बाते कर रहा था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved