img-fluid

शराब की जगह फिनायल पीने से युवक की मौत

February 25, 2022

ग्वालियर। उपनगर ग्वालियर थाना क्षेत्र (Suburban Gwalior Police Station Area) में युवक ने शराब की बजाय फिनायल (Finle) गटक लिया। फिनालय पीने से युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मौत के कारणों की विवेचना प्रारंभ कर दी है।



प्राप्त जानकारी के अनुसार लधेड़ी सती विहार कॉलोनी में रहने वाला भरत पुत्र रामकिशन राजपूत बीती रात शराब पीकर घर लौटा और अपने कमरे में चला गया। बताया गया है कि भरत को एक बार फिर शराब की तलब लगी तो वह अलमारी में से शराब की बोतल निकालने गया। लेकिन उसके हाथ में शराब की बोतल की बजाय फिनायल की बोतल आ गई। बोतल खोलकर युवक गटक गया। लेकिन फिनायल पीते ही उसकी हालत बिगडऩे लगी। परिजन भरत को तत्काल चिकित्सालय ले गए जहां पर उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मौत के कारणों की विवेचना प्रारंभ कर दी।

Share:

  • रूस को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से बाहर करना चाहती है अमेरिकी कांग्रेस

    Fri Feb 25 , 2022
    नई दिल्ली । यूक्रेन (Ukrain) पर अपने आक्रमण (Attack) के लिए रूस (Russia) को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UN Security Council) से हटाने (Kick out) का आह्वान करने वाला एक प्रस्ताव (An offer to Call) – जिसके लागू होने की लगभग कोई संभावना नहीं है, दोनों पार्टियों के अमेरिकी कांग्रेस (US Congress) सदस्यों के बीच […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved