ग्वालियर। उपनगर ग्वालियर थाना क्षेत्र (Suburban Gwalior Police Station Area) में युवक ने शराब की बजाय फिनायल (Finle) गटक लिया। फिनालय पीने से युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मौत के कारणों की विवेचना प्रारंभ कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लधेड़ी सती विहार कॉलोनी में रहने वाला भरत पुत्र रामकिशन राजपूत बीती रात शराब पीकर घर लौटा और अपने कमरे में चला गया। बताया गया है कि भरत को एक बार फिर शराब की तलब लगी तो वह अलमारी में से शराब की बोतल निकालने गया। लेकिन उसके हाथ में शराब की बोतल की बजाय फिनायल की बोतल आ गई। बोतल खोलकर युवक गटक गया। लेकिन फिनायल पीते ही उसकी हालत बिगडऩे लगी। परिजन भरत को तत्काल चिकित्सालय ले गए जहां पर उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मौत के कारणों की विवेचना प्रारंभ कर दी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved