
डेस्क। YouTube में गजब का फीचर (Features) आया है, जो क्रिएटर्स को खुश कर देगा। यह फीचर लो क्वालिटी (Low Quality) वाला वीडियो को भी HD में कन्वर्ट कर देगा। यूट्यूब का यह एआई पावर्ड (AI Powered) फीचर किसी भी वीडियो को हाई रेजलूशन में कन्वर्ट कर सकता है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि 29 अक्टूबर से इस फीचर को रोल आउट किया जा रहा है, जो जल्द ही सभी रीजन में उपलब्ध होगा।
कंपनी ने अपने ब्लॉग-पोस्ट में कहा कि यह एआई पावर्ड फीचर 1080 पिक्सल या इससे कम रेजलूशन वाले SD वीडियो को HD में कन्वर्ट कर देगा। यूट्यूब ने बताया कि जल्द ही इसमें 4K फीचर भी जोड़ा जाएगा यानी आपके द्वारा अपलोड किए गए लो क्वालिटी वाले वीडियो को 4K रेजलूशन में कन्वर्ट कर दिया जाएगा। यह फीचर खास तौर पर उन कॉन्टेंट क्रिएटर्स के लिए फायदेमंद होगा, जो बजट फोन से वीडियो बनाते हैं। उन्हें वीडियो बनाने के लिए अब iPhone या DSLR कैमरे की जरूरत नहीं होगी।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved