मनोरंजन

फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ के लिए तापसी पन्नू की तैयारी शुरू, ले रही हैं संतुलित डाइट

अभिनेत्री तापसी पन्नू की फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ लंबे समय से चर्चा में है। तापसी पन्नू की यह फिल्म स्पोर्ट्स पर आधारित है। फिल्म की शूटिंग इसी साल मार्च में शुरू होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण ये संभव नहीं हो पाया। वहीं अब निर्माताओं ने फिल्म की शूटिंग इसी साल नवंबर में शुरू करने की घोषणा की है। पिछले साल फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया था। पोस्टर में गुजराती लुक में तापसी रेत से भरे हुए खेल के मैदान में दौड़ती हुई नजर आ रही थी। फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ में तापसी पन्नू गुजराती एथलीट की भूमिका में नजर आएंगी। तापसी इन दिनों संतुलित डाइट ले रही हैं, ताकि वह एथलीट की तरह नजर आए। अभिनेत्री ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर लिखा-‘रश्मि रॉकेट’ के लिए तैयारी करना अच्छा लग रहा है। अपने दिन की शुरुआत ढेर सारे कार्बोहाइड्रेट वाले नाश्ते के साथ कर रही हूं। डायटीशियन मुनमुन गेनिरवाल ने कहा है कि एथलेटिक बॉडी पाने के लिए केवल प्रोटीन लेना काफी नहीं है, बल्कि सही संतुलन रखना महत्वपूर्ण है। मेरी प्लेट में शकरकंद की टिक्कियां हैं, उच्च-काबोर्हाइड्रेट के कारण इन्हें खाने की सलाह मुनमुन ने दी है और मैं इसके बढ़िया स्वाद के कारण इसे खाने की सलाह देती हूं।’
फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ को आदर्श खुराना निर्देशित करेंगे। फिल्म की कहानी एक गुजराती लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है। उसकी रन गति को उसके गांव के लोगों द्वारा ‘रॉकेट’ की उपाधि दे गई है। इस फिल्म की शूटिंग कच्छ के रण, दिल्ली, मुंबई और मसूरी के कई इलाकों में होगी। फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ आकाश खुराना द्वारा निर्देशित और रॉनी स्क्रूवाला, नेहा आनंद और प्रांजल खंडाडिया द्वारा निर्मित है। फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला की आरएसवीपी मूवीज प्रस्तुत करेगी। इस फिल्म की पटकथा अनिरुद्ध गुहा ने लिखा है। ‘रश्‍मी रॉकेट’ गुजरात के कच्‍छ की तेज धावक रश्मि पर आधारित फिल्‍म है। यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अभिनेत्री तापसी पन्नू फिल्म जगत में अपने दमदार अभिनय और बेबाक बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। तापसी पन्नू की कई फिल्में कतार में हैं, जिसमें भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज की बायोपिक शाबाश मिठू, रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म हसीन दिलरुबा, लूप लपेटा आदि शामिल हैं।
Share:

Next Post

अब ​वुहान लैब में चीन-पाक बना रहे जैविक हथियार

Thu Aug 27 , 2020
नई दिल्ली । ​​वुहान लैब से कोरोना वायरस लीक होने के मामले में भले ही चीन दुनिया भर को झुठला रहा हो लेकिन अब उसी लैब में ड्रैगन खतरनाक जैविक हथियार बनाने में लगा है। इसमें चीन का साथ दे रहा है उसका सदाबहार दोस्त पाकिस्तान। इस बात का खुलासा एक ​​ऑस्ट्रेलियाई वेबसाइट ‘द क्लाक्सोन’ […]