img-fluid

जायेद खान का बड़ा खुलासा, ‘फराह खान ने मुझे पीटा था, चप्पल मारी थी और….

April 10, 2024

मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड वर्ष 2004 में अभिनेता शाहरुख खान की ‘मैं हूं ना’ फिल्म दर्शकों के सामने आई थी। यह फिल्म उस समय ब्लॉकबस्टर हुई थी। फिल्म में शाहरुख (SRK) के साथ सुष्मिता सेन, अमृता राव और जायद खान (Sushmita Sen, Amrita Rao and Zayed Khan) ने मुख्य भूमिका निभाई थी। मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान इस फिल्म के जरिए उन्होंने निर्देशन में डेब्यू किया था। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म के सेट पर एक ऐसी घटना घटी थी, जब फराह ने गुस्से में जायद खान पर चप्पल फेंक दी थी।

 


फिल्म ‘मैं हूं ना’ में जायद खान ने शाहरुख के छोटे भाई का किरदार निभाया था। इस फिल्म में ‘चले जी हवाएं’ गाना जायद और अमृता राव पर फिल्माया गया था। गाने में सिंगल टेक शूट दिखाया गया था। हालांकि, जायद के लिए इसे शूट करना उतना आसान नहीं था जितना लगता है। इस शूट को करने के लिए उन्हें काफी मेहनत की।

 

 

एक इंटरव्यू में जायद ने बताया कि इस गाने के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि फराह ने उन पर चप्पल फेंक दी थी। इस गाने की शूटिंग के दौरान फराह बहुत गुस्से में थी। हम सभी ने समय के पाबंद होकर काम किया। सेट पर भी अनुशासित माहौल था। 400 फीट की ऊंचाई पर शूट करना बहुत मुश्किल था। इस गाने में अमृता का सीन शूट हो चुका था और कैमरा मेरी तरफ आने ही वाला था, लेकिन तभी एक डांसर गड़बड़ा गया, इसलिए मुझे नहीं पता था कि क्या करूं और मैंने तुरंत इसे काट दिया। उन्होंने आगे कहा, ‘यह मेरी फिल्म है और मैं कट बोलूंगा’, इस पर वह मुझ पर बहुत गुस्सा हो गईं। उन्होंने गुस्से में मेरे ऊपर चप्पल फेंक दी। इतना ही नहीं अपमानित भी किया। इसके बाद यूनिट कर्मियों ने बेहोश लड़के को उठाया और इलाज के लिए ले गए। इसके बाद दोबारा शूटिंग शुरू हुई।’

Share:

  • नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

    Wed Apr 10 , 2024
    उज्‍जैन (Ujjain) । चैत्र नवरात्रि (Navratri) के दूसरे दिन मां के ब्रह्मचारिणी (Brahmacharini)स्वरूप की उपासना की जाती है. इनको ज्ञान, तपस्या (penance)और वैराग्य की देवी (Goddess) माना जाता है. कठोर साधना और ब्रह्म में लीन रहने के कारण इन्हें ब्रह्मचारिणी कहा गया है. विद्यार्थियों के लिए और तपस्वियों के लिए इनकी पूजा बहुत ही शुभ फलदायी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved