
इंदौर। टीवी शो और फिल्मों के लिए चहेते बने प्रदेश में इसी महीने के दूसरे सप्ताह से अब एक और टीवी शो शूट होने जा रहा है। पहला शेड्यूल जबलपुर में शूट होगा। इसके बाद उज्जैन में शूटिंग की जाएगी। इंदौर की झलक भी इसमें नजर आ सकती है।
टीवी शो ‘लक्ष्मी निवास’ एक मध्यमवर्गीय परिवार की कहानी है, जिसकी कहानी भी मध्यप्रदेश से ही बताई गई है।
ड्रीम वल्र्ड मूवीज प्रोडक्शन के हर्ष दवे ने बताया कि पहला शेड्यूल जबलपुर में है, जो 15 से 18 नवंबर के बीच शुरू होगा और करीब 15 से 20 दिन चलेगा। इसके बाद टीम उज्जैन में शूटिंग करेगी। इंदौर को लेकर फिलहाल कुछ तय नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि इंदौर की झलक भी शो में नजर आ सकती है। जबलपुर और उज्जैन में रैकी कर शूट के लिए स्थान देखे जा चुके हैं। प्रदेश के कलाकारों को भी मौका मिलेगा।
मराठी से लेकर साउथ की फिल्में तक हो चुकी हैं शूट
उल्लेखनीय है कि इंदौर और आसपास मांडू, उज्जैन, महेश्वर, ओंकारेश्वर भी निर्माता-निर्देशकों की पहली पसंद बन चुके हैं। हिंदी टीवी शो और फिल्में ही नहीं, यहां मराठी फिल्मों से लेकर साउथ तक की फिल्में शूट हो चुकी हैं। लालबाग में एक तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म शूट हुई थी, तो हाल ही में एक वेब सीरिज के लिए भी लालबाग को निर्देशक ने चुना था।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved