img-fluid

योगी सरकार के राज में जीरो हुआ जीरो टॉलरेंस – सपा मुखिया अखिलेश यादव

July 08, 2025


लखनऊ । सपा मुखिया अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) ने कहा कि योगी सरकार के राज में (Under the rule of Yogi Government) जीरो टॉलरेंस जीरो हुआ (Zero Tolerance has become Zero) । उन्होंने कहा कि भाजपा जाए, तो कानून-व्यवस्था आए।


सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि भाजपा राज में चौपट कानून-व्यवस्था का एक और समाचार : कन्नौज के ग्राम भुरजानी पोस्ट जसोदा में चोरों द्वारा 5 घरों में घुसकर लाखों रुपए की नगदी व जेवरात की चोरी । इन चोरियों का राज भी बंटवारे की लड़ाई से खुलेगा, पुलिस की कार्रवाई से नहीं। भाजपा जाए, तो कानून-व्यवस्था आए । जीरो हुआ जीरो टॉलरेंस।

दरअसल, यूपी के कन्नौज में एक गांव में कुछ मकानों में चोरी हो गई है। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। एडिशनल एसपी ने बताया कि कन्नौज के एक गांव में दो घरों में चोरी हो गई, जिसका खुलासा करने के लिए टीम को अलर्ट किया गया । जल्द ही पुलिस अभियुक्तों को पकड़ेगी।

अखिलेश यादव ने पत्रकारों से कहा कि कई कार्यकर्ताओं ने पुलिस के कथित उत्पीड़न की शिकायत की है। मैंने उन्हें आश्वासन दिया है कि अब इस तरह की कार्रवाई नहीं होगी। हम अफसरों से बात करेंगे। अखिलेश यादव ने कांवड़ यात्रा का मुद्दा उठाते हुए कहा, “मुख्यमंत्री गोरखपुर के लिए सैकड़ों करोड़ रुपए के एक्सप्रेस-वे बनवा सकते हैं, लेकिन क्या कांवड़ यात्रियों के लिए 1000 करोड़ का कॉरिडोर नहीं बन सकते? हमारी सरकार आएगी तो श्रद्धालुओं के लिए समर्पित कांवड़ कॉरिडोर बनाएंगे।

इससे पहले अखिलेश ने एक्स पोस्ट पर कहा था, “भाजपा के अपने ‘भाजपाई महा भ्रष्टाचार : ट्रेनिंग मैन्युअल’ में एक अध्याय का नाम है – ’कॉरिडोर करप्शन’ उन्होंने आरोप लगाया था कि कॉरिडोर या विकास के नाम पर जो भी गोरखधंधा हो रहा है अगर उसका लाभ स्थानीय लोगों को मिला होता तो भाजपा ऐसी जगहों पर क्यों हारती या हारते-हारते बचती जहां ये सब हुआ है।

Share:

  • बंगालवासियों को घुसपैठिया बताकर परेशान कर रही है असम सरकार - पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

    Tue Jul 8 , 2025
    कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने कहा कि असम सरकार (Assam Government) बंगालवासियों को घुसपैठिया बताकर (Bengalis by calling them Infiltrators) परेशान कर रही है (Is Harassing) । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मैं यह जानकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved