
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आदेश जारी कर हिसार के गांधी चौक निवासी मनजीत श्योराण को जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर पदोन्नति दी है। लगभग 45 वर्षीय मनजीत श्योराण हिसार के भाजपा नेता जितेंद्र जोग के भाई एवं पूर्व मंत्री जोगेंद्र सिंह जोग के पुत्र हैं। उनको उत्तर प्रदेश के औरय्या जिले में मोटर एक्सिडेंट क्लेम्स ट्रिब्यूनल का प्रजाइडिंग ऑफिसर नियुक्त किया है। उनकी करीब साढ़े चौदह वर्ष की सेवा बाकी है जिसके चलते उनके हाईकोर्ट में जस्टिस बनने की पूरी संभावना है।
मनजीत श्योराण हिसार बार एसोसिएशन के सदस्य रह चुके हैं और यहां पर काफी वर्षों तक बतौर एडवोकेट प्रेक्टिस भी की थी। करीब सात साल पूर्व अगस्त, 2013 में उत्तर प्रदेश में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर चयन हुआ था और सिद्धार्थ नगर में पहली नियुक्ति पाई थी। इसके बाद 11 मई, 2017 को इनका स्थानांतरण मेरठ में किया गया और 23 जुलाई, 2019 को गाजियाबाद में कमर्शियल टैक्स ट्रिब्यूनल के न्यायिक सदस्य के पद पर नियुक्त किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved