
नई दिल्ली: हार्दिक सतीशचंद्र शाह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव नियुक्त किया गया है. वह इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय के उप सचिव रहे थे. हार्दिक सतीशचंद्र शाह एक IAS ऑफिसर हैं वह गुजरात 2010 बैच के कैडर रहे हैं. वह राजीव टोपनो की जगह लेंगे.
डिपार्टमेंट और पर्सनल एंड ट्रेनिंग की ओर से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि, गुजरात कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हार्दिक सतीश चंद्र शाह(2010 बैच) को प्रधानमंत्री कार्यालय में निजी सचिव के पद पर नियुक्ति को मंजूरी दी गई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved