बैतूल। जिले की रानीपुर रेंज में जंगली सुअर (wild boar in ranipur range) का शिकार कर उसका मांस पकाने (cooking meat) की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने दबिश दी। इस दौरान 1 आरोपी को जहां टीम ने हिरासत में लिया वहीं 3 जंगल में फरार हो गए।
रानीपुर रेन्जर विकास सेठ ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि मंगलवार को रानीपुर रेंज की डांगवा सर्किल के गाता खेड़ा गांव में नदी किनारे जंगली सुअर का शिकार कर मांस पकाया जा रहा था। वनकर्मियों की सूझबूझ से एक आरोपी रामदीन आदिवासी समेत कच्चा ओर पका हुआ मांस बरामद कर लिया गया है। वहीं मौके पर मौजूद 3 अन्य आरोपी जंगल का फायदा उठा कर फरार हो गये। रानीपुर रेंजर विकास सेठ ने बताया की दबिश देने पहुंची टीम ने शिकार के बाद शम्भू आदिवासी के झोपड़ी में जंगली सुअर का मांस काटा है जो मौके से बरामद किया गया है इसके अलावा नदी किनारे मांस पकाते हुए एक जर्मन की गंजी भी जब्त की गई है। रामदीन और अन्य आरोपियों पर वन्य प्राणी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। पकड़े गए आरोपी को बुधवार न्यायलय में पेश किया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved