खेल देश

नॉन वेज खाने में अब खिलाडि़यों को मिलेगा केवल ‘हलाल’ मीट, BCCI के नए फूड मेन्यू पर विवाद

नई दिल्ली। भारत(India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच 25 नवंबर से कानपुर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज(test series) का पहला मैच (First match in Kanpur from 25 November) खेला जाएगा. हाल ही में इस टेस्ट सीरीज (test series) के शुरू होने से पहले टीम इंडिया(Team India) के खिलाड़ियों के लिए तैयार किए मेन्यू का खुलासा हुआ था. बीसीसीआई(BCCI) ने सख्ती से खिलाड़ियों को हलाल मीट ही खाने के लिए कहा है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसी बात को लेकर हल्ला मच गया है.



दरअसल खिलाड़ियों की फिटनेस को देखते हुए बीसीसीआई ने फैसला किया है कि सभी को अब से हलाल मीट (halal meat) ही सर्व किया जाएगा. जबकि कोई भी खिलाड़ी बीफ नहीं खा सकेगा. इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर अब जमकर लोग बीसीसीआई को खरा-खोटा सुना रहे हैं. लोगों का मानना है कि बीसीसीआई हलाल मीट को प्रमोट कर रहा है.
जैसे ही लोगों के बीच ये खबर फैली कि बीसीसीआई खिलाड़ियों को हलाल मीच खाने के लिए फोर्स कर रहा है तभी से ट्विटर पर #BCCI_Promotes_Halal ट्रेंड हो रहा है. यहां लोग बीसीसीआई पर एक ही आरोप लगा रहे हैं कि वो हलाल मीट का सपोर्ट कर रही है. इस बात को लेकर कई तरह की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर दी जा रही हैं. हिंदु सुमदाय की लोगों ने भी बीसीसीआई को निशाने पर लिया है.
बीसीसीआई ने जो फूड मेन्यू जारी किया है उसमें खासतौर पर खिलाड़ियों को हलाल मीट खाने पर जोर डाला गया है. बीसीसीआई ने मेन्यू से बीफ और पोर्क को हटा दिया है. ये फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि बायो-बबल में रहने से कुछ खिलाड़ियों को क्रिकेट खेलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं लोगों का मानना है कि हलाल सर्टिफाइड खाने के जरिए इस्लामी कानून को प्राथमिकता दी जा रही है. साथ ही इससे हिंदू व सिख धर्म के लोगों की भावनाएं आहत होती हैं. बता दें कि टीम इंडिया पहले टेस्ट के लिए कानपुर के होटल लैंडमार्क टावर में रुकी हुई है.

Share:

Next Post

वजन कम करना है तो लीजिए फावा बीन्स, जानें हेल्थ बेनिफिट्स

Tue Nov 23 , 2021
नई दिल्ली। फावा बीन्स(Fava Beans) को कई नामों से जाना जाता है. ये लंबी, चपटी, हरी फलीदार सब्जी होती है. बहुत से लोग इसे सर्दियों के मौसम (winter season) में खाना पसंद करते हैं. बाजार में फावा बीन्स (Fava Beans) कई प्रोसेस्ड तरीकों (Processed methods) से मौजूद हैं. पकाने में आसान फावा बीन्स(Fava Beans) में […]