img-fluid

जमीनी विवाद में हुई फायरिंग में 1 की मौत

February 09, 2021

भरतपुर। जिले की बयाना तहसील के पुरावाईखेड़ा गांव में सोमवार देर शाम जमीन के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना में कई लोग घायल हो गए, वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार फायरिंग में एक गोली भगवान सिंह जाट नामक व्यक्ति को जा लगी। अस्पताल ले जाते समय भगवान सिंह ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी और बयाना थाने का जाब्ता मौके पर पहुंचा और हालात का जायजा लिया, लेकिन आरोपी पक्ष के लोग तब तक फरार हो गए। फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी है।


पुलिस के अनुसार पुरावाईखेड़ा गांव में भगवान सिंह और मांगती के परिवार में जमीन के विवाद को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। अकसर जमीन के विवाद को लेकर दोनों परिवारों में कहासुनी होती रहती थी, लेकिन सोमवार देर शाम दोनों परिवारों का विवाद इतना बढ़ गया कि मांगती और भगवान सिंह के परिवार के लोग आपस में जा भिड़े। इस विवाद में मांगती के परिवार के लोगों ने भगवान सिंह के परिवार पर फायरिंग कर दी। घटना में एक गोली भगवान सिंह के जा लगी। भगवान सिंह के परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन भगवान सिंह की रास्ते में ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही बयाना थाना पुलिस, रुदावल थाना पुलिस सहित पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली। हालात को देखते हुए गांव में अतिरिक्त जाब्ता तैनात है और आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

Share:

  • Red fort violence : पुलिस कर रही है Deep Sidhu से पूछताछ, कैलिफोर्निया में महिला मित्र के संपर्क में था...

    Tue Feb 9 , 2021
    नई दिल्ली । गणतंत्र दिवस पर लाल किला परिसर में हुए उपद्रव मामले में फरार चल रहे दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। लाल किला परिसर में हुए उपद्रव के दौरान वह फेसबुक पर लाइव करता हुआ भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved