img-fluid

1 November: बैंक नॉमिनी से लेकर GST तक.. आज से बदल गए ये नियम…

November 01, 2025

नई दिल्ली। हर महीने की शुरुआत में कई नियम बदल (Rules Change from 1 November) जाते हैं। 1 नवंबर 2025 से भी कई नियमों में बदलाव हो गया है। जिसका असर आप पर पड़ेगा। बता दें, बैंक नॉमिनी (Bank Nominee) से लेकर जीएसटी GST) से जुड़े नियमों में आज से बदलाव हो रहा है।


1. बैंक नॉमिनी नियमों में बदलाव
आज यानी एक नवंबर से बैंक ग्राहकों को चार नॉमिनी जोड़ने का विकल्प देगा। यानी अब कोई भी व्यक्ति अपने एक अकाउंट, लॉकर आदि के लिए चार नॉमिनी जोड़ सकेगा। इस बदलाव के पीछे बैंक का कहना है कि आपातकालीन स्थिति में फंड्स का सदुपयोग हो जाए इसलिए यह फैसला किया गया है। बता दें, नॉमिनी जोड़ने की प्रक्रिया को भी सरल कर दिया गया है।

2- नए जीएसटी स्लैब आज से प्रभावी
भारत सरकार की तरफ से बीते महीने जो जीएसटी स्लैब की घोषणा की गई थी। जोकि आज से लागू हो गया है। सरकार ने पहले के चार जीएसटी स्लैब को हटाकर अब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत के दो जीएसटी स्लैब ही रखा है। वहीं, लक्जरी आइट्स पर 40 प्रतिशत का जीएसटी लगेगा।

3- UPS के लिए बढ़ी डेडलाइन
ऐसे कर्मचारी जो एनपीएस की जगह यूपीएस लेना चाहते हैं उनके लिए डेडलाइन बढ़ा दी गई है। कर्मचारियों के पास अब 30 नवंबर तक इसका चयन करने का विकल्प रहेगा।

4- पेंशनर्स को देना होगा जीवित प्रमाण पत्र
हर एक रिटायर कर्मचारी को जीवित प्रमाण पत्र नवंबर के अंत में जमा करवाना होगा। पेंशनभोगी यह प्रक्रिया बैंक या फिर जीवन प्रमाण पोर्टल के जरिए करवा सकेंगे। अगर समय रहते यह प्रक्रिया पूरी नहीं की गई तो पेंशन आने में रुकावट आ सकती है।

5- पीएनबी बदल रहा लॉकर चार्ज
इस महीने पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से लॉकर पर लिए जाने वाले शुल्क में बदलाव किया जा सकता है। उम्मीद है कि इसका ऐलान जल्द हो जाएगा। हालांकि, इसके लागू होने में कम से कम 30 दिन का समय रहेगा।

6- एसबीआई कार्डहोल्डर्स को देनी इन पेमेंट्स पर 1% फीस
मोबिक्विक या फिर क्रेड जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स से अगर एजुकेशन से जुड़े पेमेंट्स एसबीआई कार्ड होल्डर्स करते हैं तो उन्हें 1 प्रतिशत फीस देनी होगी। इसके अलावा एक हजार रुपये से अधिक पैसा डिजिटल वालेट में जोड़ने पर एसबीआई कार्ड होल्डर्स को 1 प्रतिशत फीस देनी होगी।

7- आधार कार्ड अपडेट चार्ज
बच्चों को बायोमेट्रिक अपडेट के लिए अब कोई पैसा नहीं देना होगा। पहले 125 रुपये की फीस लगती थी। ध्यान रहे कि यह फीस की छूट 1 साल के तक के बच्चों को ही मिलेगी। कोई वयस्क अगर आधार कार्ड में नाम, जन्म तिथि, एड्रेस या मोबाइन नंबर अपडेट करता है तो उसे 75 रुपये ही देने होंगे। वहीं, फिंगरप्रिंट या फिर रेटिना से जुड़े अपडेट के लिए 125 रुपये खर्च करने होंगे।

Share:

  • Box Office: ‘द एपिक’ ने ‘बाहुबली 1’ के फर्स्ट डे कलेक्शन को छोड़ा पीछे

    Sat Nov 1 , 2025
    मुंबई। एस एस राजामौली (S S Rajamouli) की बाहुबली द एपिक (The Epic) बीते दिन यानी 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। बाहुबली द एपिक बाहुबली 1 (Bahubali 1) और बाहुबली 2 का मिलाकर एक री-एडिटेड वर्जन है। फिल्म ने पहले दिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved