
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में बुधवार को सुरक्षा बलों (Security forces) के साथ जारी मुठभेड़ (Encounter) में एक आतंकवादी मारा गया (1 terrorist killed) । पुलिस ने कहा, “एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया। ऑपरेशन जारी है।”
इससे पहले पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया था। आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू करने के बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी।
जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, वे भारी मात्रा में गोलीबारी की चपेट में आ गए, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved