
1. दिल्ली-एनसीआर में लगे भूकंप के तेज झटके, कई सेकंड तक डोली धरती
दिल्ली (Delhi) में सोमवार सुबह भूकंप (Earthquake) के जोरदार झटके महसूस किए गए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही. लोग दशहत में अपने घरों से बाहर निकल गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल (richter scale) पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई, इसका केंद्र दिल्ली के पास ही धरती से 5 किलोमीटर की गहराई में था. इसीलिए तेज झटके महसूस हुए. कुछ सेकंड तक चलने वाले भूकंप के झटके इतने तेज थे कि इमारतों के अंदर जोरदार कंपन महसूस हुआ. भूकंप सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर आया, जिससे लोगों की नींद उड़ गई. एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि भूकंप का केंद्र धौला कुआं में दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन के पास था.
2. प्रयागराज : श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते संगम रेलवे स्टेशन 28 फरवरी तक बंद
भारी भीड़ (heavy rush) को देखते हुए प्रयागराज (Prayagraj) संगम रेलवे स्टेशन (Sangam railway station) (दारागंज) को फिलहाल के लिए बंद (closed) कर दिया गया है. अगर भीड़ इसी तरह रही तो प्रयागराज संगम स्टेशन को आगे भी बंद रखा जा सकता है. इस बाबत डीएम ने मंडल रेल प्रबंधक को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में कहा गया है कि महाकुंभ-2025 में अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों का आगमन हो रहा है, ऐसे में उनके सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित आवागमन हेतु 17 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक दारागंज से रेल यात्रियों का आवागमन बंद किया जाना आवश्यक है.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) 27 साल बाद राजधानी में सरकार (Government) बनाने जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में नए मुख्यमंत्री (Chief Minister) का शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी (February 20) को होने की संभावना है. बीजेपी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक इसके एक दिन पहले 19 फरवरी को बीजेपी विधायक दल की बैठक हो सकती है. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर वैसे तो कोई स्थान तय नहीं हुआ है, लेकिन संभावना है कि अयोजन रामलीला मैदान में हो सकता है. सूत्रों ने पहले बताया कि बीजेपी ने 19 फरवरी को विधायक दल की बैठक बुलाई है. पहले यह बैठक 17 फरवरी को बुलाई गई थी, हालांकि बाद में इसे स्थगित कर दिया गया. मुख्यमंत्री का नाम तय करने से पहले पार्टी अपने विधायकों की बैठक करेगी.
4. अमेरिका से निर्वासित 112 भारतीय पहुंचे अमृतसर, इस बार हथकड़ियां लगाकर लाई US सेना
अमेरिका से निर्वासित 112 अवैध प्रवासी (112 Illegal Immigrants deported from America) रविवार को भी अमृतसर पहुंचे। अमेरिकी सेना (American Army) का ग्लोबमास्टर सी-17 विमान (Globemaster C-17 aircraft) रविवार आधी रात करीब 10.20 बजे उनको लेकर श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा। इन सभी को हथकडि़यां लगाकर अमेरिकी सेना की देखरेख में भारत लाया गया। इसमें पंजाब के 31, हरियाणा के 44 और गुजरात के 33, उत्तरप्रदेश के दो और हिमाचल व उत्तराखंड के एक-एक युवा शामिल हैं।
बाजार में जारी गिरावट के बीच सोने (gold) के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बीते एक महीने में सोने की कीमतों में 6 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर सोने की 10 ग्राम की कीमत 459 रुपए बढ़कर 85,146 रुपए हो गई है. यही हाल चांदी (Silver) का भी है. चांदी 46 रुपए बढ़कर 95,632 रुपए किलो हो गई है. सोने की लगातार बढ़ती कीमतों ने लोगों की भी मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं. सोने की लगातार बढ़ती कीमतों ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. सोने की कीमतें रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचने के बाद ज्वेलरीज की मांग 80 फीसदी तक गिर गई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, पूरे देश में आभूषण विक्रेताओं की बिक्री में कमी देखी जा रही है. दाम में तेजी से शादी के मौसम के बावजूद ग्राहकों ने खरीदी धीमी कर दी है. दूसरी ओर, चीन में डीलरों ने खरीदारों को लुभाने के लिए छूट की पेशकश की है.
6. रोक के बाद भी बुलडोजर कार्रवाई से सुप्रीम कोर्ट नाराज, उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा नोटिस
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) को नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में सुप्रीम कोर्ट ने पूछा है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कुशीनगर में मस्जिद में तोड़फोड़ करके उनके 13 नवंबर 2024 के आदेश का उल्लंघन किया है। 13 नवंबर 2024 को दिए आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने बिना पूर्व नोटिस और दूसरे पक्ष को सुने बिना तोड़फोड़ कार्रवाई पर रोक लगा दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल कुशीनगर मामले में आगे किसी भी तरह की तोड़फोड़ कार्रवाई पर रोक लगा दी है। जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस एजी मसीह की पीठ ने उत्तर प्रदेश सरकार को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पूछा कि क्यों ने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ अदालत की अवमानना करने के लिए कार्रवाई की जाए? सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर आदेश पारित करते हुए कुशीनगर मामले में आगे किसी भी तरह की तोड़फोड़ कार्रवाई पर रोक लगा दी है। गौरतलब है कि कुशीनगर जिले में प्रशासन ने मदनी मस्जिद के एक हिस्से में तोड़फोड़ की है। आरोप है कि मस्जिद का निर्माण जमीन पर अतिक्रमण करके किया गया। इस महीने की शुरुआत में प्रशासन ने बुलडोजर से मस्जिद के कथित अवैध हिस्से को गिरा दिया।
7. बांग्लादेश: हसीना की सरकार गिराने वालों ने अब मोहम्मद यूनुस को दिया अल्टीमेटम
बांग्लादेश (Bangladesh) में इस समय सियासी हलचल फिर से बढ़ गई है. शेख हसीना को सत्ता से बाहर करने वाले छात्र आंदोलनकारी एक बार फिर उग्र होने के संकेत दे रहे हैं. मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पर बीएनपी और छात्र आंदोलन से जुड़े नेता चुनाव टालने का इल्जाम लगा रहे हैं. बीएनपी के महासचिव रुहुल कबीर रिजावी ने कहा कि यूनुस सरकार जानकर चुनाव से बच रही है. यह लोकतंत्र के खिलाफ साजिश है. इसी बीच छात्रा आदोलन से जुड़ी पार्टी ने यूनुस सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जल्द ही चुनाव का ऐलान नहीं हुआ तो सड़कों पर जोरदार तरह से आंदोलन होगा.
तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले (MP Saket Gokhale) ने सोमवार को कहा, ‘विदेश मंत्री एस जयशंकर को ये स्पष्ट करना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की हालिया अमेरिका यात्रा के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समक्ष उनके देश में रह रहे अवैध प्रवासी भारतीयों के निर्वासन का मुद्दा उठाया गया या नहीं.’ गोखले ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘निरंतर हो रहे निर्वासन से पता चलता है कि या तो प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान निर्वासित लोगों के साथ किए गए ‘अमानवीय व्यवहार’ पर चिंता व्यक्त नहीं की या फिर उन्हें ‘ट्रंप द्वारा नकार दिया गया’. उन्होंने कहा, ‘विदेश मंत्री को ये स्पष्ट करना चाहिए. शुक्रवार से दो और अमेरिकी सैन्य विमान निर्वासित भारतीयों को लेकर भारत में उतरे हैं. दोनों ही विमानों में भारतीयों को हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां लगाई गई थीं. कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सिखों को पगड़ी पहनने की भी अनुमति नहीं थी.’
9. पीथमपुर में जहरीला कचरा नष्ट करने पर सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, केंद्र और MP सरकार से मांगा जवाब
भोपाल गैस त्रासदी (Bhopal Gas Tragedy) के कचरे को धार के पीथमपुर (Pithampur) में नष्ट करने के हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने केंद्र, मध्यप्रदेश सरकार (MP government), मध्य प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (Madhya Pradesh Pollution Control Board) को नोटिस जारी किया है. याचिका में कहा गया है कि इस कचरे से इलाके में विकिरण का खतरा हो सकता है. 24 फरवरी को मामले में अगली सुनवाई होगी. याचिका के मुताबिक, कचरा निपटान स्थल से एक किलोमीटर के दायरे में चार से पांच गांव बसे हुए हैं और एक गांव तो उस साइट के 250 मीटर के दायरे में है. गांव वालों को अभी तक वहां से हटाया नहीं गया है, जिसकी वजह इन गांवों के लोगों का जीवन और स्वास्थ्य पर अत्यधिक जोखिम है.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (CEC Rajiv Kumar) 18 फरवरी को रिटायर होने वाले हैं. उनकी जगह पर नई नियुक्ति की चर्चा चल रही है, और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपने आवास पर एक अहम बैठक बुलाई. इस बैठक में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी पहुंचे, और गृह मंत्री अमित शाह भी मीटिंग में मौजूद रहे. हालांकि, कांग्रेस ने सेलेक्शन कमेटी में पदाधिकारियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दायर कर रखी है, और पार्टी ने मामले पर सुनवाई तक बैठक स्थगित करने की मांग की. मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति करने वाली सेलेक्शन कमेटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शामिल हैं. राजीव कुमार की रिटायरमेंट के बाद ज्ञानेश कुमार मुख्य चुनाव आयुक्त बनेंगे, जिनका कार्यकाल 26 जनवरी 2029 को समाप्त होगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved