बड़ी खबर

23 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

1. दिसंबर में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक, हड़ताल और छुट्टियों के कारण नहीं होगा कामकाज

दिसंबर (December) त्योहारों का महीना नहीं है फिर भी इसमें कुल 18 दिन बैंक बंद (Bank Holiday) रह सकते हैं। इसमें गैजेटेड हॉलीडे, साप्ताहिक अवकाश और दूसरे व चौथे शनिवार की छुट्टी के अलावा बैंक कर्मचारियों (bank employees) की देशव्यापी छह दिन की हड़ताल भी है। यह हड़ताल अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग दिन हो रही है। बता दें ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉइज एसोसिएशन (AIBEA) ने दिसंबर में 6 दिन की देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है, जिससे अलग-अलग तारीखों पर विभिन्न बैंक प्रभावित होंगे। जैसे 4 दिसंबर 2023 को पंजाब नेशनल बैंक (PNB), पंजाब और सिंध बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। ऐसे में बैंक शाखाओं में कामाकज प्रभावित रहेगा।

 

2. प्रियंका गांधी ने फिर उठाया किसानों और महिला पहलवानों का मुद्दा, बताया आखिर PM मोदी क्यों नहीं गए मणिपुर

राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election) में अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में सभी राजनितिक दलों के नेता लगातार जनता को संबोधित कर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस (Congress) ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में महिला पहलवानों (women wrestlers) का अपमान, मणिपुर हिंसा (Manipur Crisis) और किसानों (farmers) पर हो रहे अत्याचार को चुनावी मुद्दा बनाना शुरू कर दिया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने बुधवार को एक राजस्थान में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिंसा प्रभावित मणिपुर नहीं गए, लेकिन अहमदाबाद में क्रिकेट विश्वकप का फाइनल मैच देखने पहुंच गए, ताकि यदि हमारी टीम जीते तो कुछ श्रेय ले सकें। प्रियंका ने कहा, पीएम मोदी (Pm Modi) वहां नहीं जाते जहां संकट होता है। खुद को फकीर कहने वाले प्रधानमंत्री मोदी के राज में बीजेपी कैसे सबसे अमीर पार्टी बन गई। मणिपुर भी हमारे देश का ही राज्य है। मणिपुर में सैकड़ों गांव जला डाले गए, कितने बुरे-बुरे हादसे हुए। कैसी-कैसी चीजें हुईं। पीएम मोदी ने वहां जाने का कष्ट किया? नहीं किया। हम विश्व कप फाइनल में पहुंचे। हमारी टीम अपनी मेहनत से फाइनल में पहुंची। पीएम मोदी भी पहुंच गए।

 

3. ‘जनता जादूगर बनकर गहलोत को गायब कर देगी’, अमित शाह ने भरी हुंकार, बोले- बनेगी BJP की सरकार

राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Rajasthan on 25 November) के लिए चल रहे प्रचार का अभियान आज शाम को थम जाएगा. इससे पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान में अगली सरकार बीजेपी की बन रही है. इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘राजस्थान की जनता ने परिर्वतन का मूड बना लिया है. कांग्रेस को विदाई देने का लोगों ने मन बना लिया.’ अमित शाह ने कहा, ‘राजस्थान के हर कोने में जनता ने परिवर्तन का मूड बनाया हुआ है. हर क्षेत्र में विफल और नाकाम कांग्रेस सरकार को विदाई देने के लिए राजस्थान के लोगों ने अपना मन बना लिया है. मैंने पूरे राजस्थान का दौरा किया है और विश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि राजस्थान में अगली सरकार भारतीय जनता पार्टी की बन रही है.’ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ‘राजस्थान ने हमेशा मोदी जी के साथ खड़ा रहकर भारतीय जनता पार्टी का समर्थन किया है. 2014 और 2019 दोनों चुनावों में सभी की सभी सीटें भाजपा के खाते में देकर राजस्थान की जनता ने हमेशा मोदी जी को अपना समर्थन दिया है.’

 


 

4. जम्मू-कश्मीर: राजौरी में दूसरे दिन भी मुठभेड़ जारी, एक आतंकी ढेर; कल हुए थे 4 जवान शहीद

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले (Rajouri district of Jammu and Kashmir) में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ (Encounter between terrorists and army) गुरुवार सुबह धर्मसाल बेल्ट के बाजीमल इलाके में एक बार फिर से शुरू हो गई. आज एक आतंकी को मार दिया गया है. अधिकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने रात में इलाके की घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया. आतंकवादी इस इलाके से भागकर दूसरी तरफ न चले जाएं इसके लिए पूरे इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है. हर तरफ सेना के जवान मौजूद हैं और चारों ओर पैनी निगाह रखी जा रही है. सेना के अधिकारी ने बताया कि रियासी-राजौरी-पुंछ इलाकों में सड़क कनेक्टिविटी सीमित है, जिसकी वजह से इस ऑपरेशन को अंजाम देने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. घने जंगलों का वजह से आतंकियों को छिपने और भागने में आसानी होती है. अधिकारी के मुताबिक रात भर के लिए मुठभेड़ बंद रही. आज सुबह एक बार फिर से शुरू हो गई.

 

5. ‘इस बार क्या, अब राजस्थान में कभी भी नहीं होगी गहलोत सरकार की वापसी’, PM मोदी ने फिर किया ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) गुरुवार (23 नवंबर) को राजस्थान के देवगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया और बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा. लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस और राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने जनसभा में मौजूद भीड़ को देखकर कहा, “आज मैं इस जनसभा में पुरुष और महिलाओं की इतनी भीड़ देखकर आश्चर्यचकित हूं. मैं इतनी बड़ी तादात में हम सबको आशीर्वाद देने के लिए आने वालों को आभार और माताओं व बहनों को प्रणाम करता हूं. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, “कुछ लोगों को बीजेपी की ताकत का अंदाजा नहीं है. उन्हें लगता है कि मोदी को गाली दे दोगे तो हो जाएगा. वो नहीं जानते कि कार्यकर्ता ही इस पार्टी की ताकत हैं. इस पार्टी में चार-चार पीढ़ी खप गईं हैं और सबका एक ही सपना रहा और वो है भारत माता की जय.” पीएम मोदी ने आगे कहा, “मैं राजस्थान में जहां-जहां गया, वहां एक बात देखने को मिल रही है. हर कोई अशोक गहलोत से कह रहा है कि आपको वोट नहीं मिलेगा.” मोदी ने आगे कहा, राजस्थान की महिलाएं अब कांग्रेस सरकार को एक पल के लिए भी बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है. राजस्थान ने आज तक इससे बड़ी महिला विरोधी सरकार नहीं देखी है. इसलिए राजस्थान के जन-जन ने कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले लिया है.”

 

6. सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जज फातिमा बीवी का हुआ निधन

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की पहली महिला जज (female judge) और तमिलनाडु की पूर्व राज्यपाल न्यायमूर्ति फातिमा बीवी (Fatima Beevi) का गुरुवार (23 नवंबर) निजी अस्पताल में निधन (death) हो गया. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. वह 96 वर्ष की थीं. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने न्यायमूर्ति फातिमा बीवी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला न्यायाधीश और तमिलनाडु की राज्यपाल (Governor of Tamil Nadu) के रूप में अपनी छाप छोड़ी. जॉर्ज ने एक बयान में कहा, ‘‘वह एक बहादुर महिला थीं, जिनके नाम कई रिकॉर्ड हैं. वह ऐसी हस्ती थीं, जिन्होंने अपने जीवन से यह दिखाया कि दृढ़ इच्छा शक्ति और मकसद को लेकर समझ होने से किसी भी विपरीत परिस्थिति से पार पाया जा सकता है.’’

 


 

7. पाकिस्तान में चुन-चुनकर मारे जा रहे भारत के दुश्मन, अब मारा गया आतंकी असलम वजीर

पाकिस्तान (Pakistan) में भारत के खिलाफ आग उगलने वाले आतंकियों की शामत आई हुई है। हाल के समय में कई आतंकी मौत के घाट उतर चुके हैं। इन भारत के दुश्मनों के मारे जाने का सिलसिला जारी है। जो आतंकवादी संगठन भारत में दहशत फैलाने के लिए ‘करतूतें’ करते रहे हैं, उनके आतंकी संगठनों के लोगों का खात्मा हो रहा है। इनमें ‘जैश-ए-मोहम्मद’, ‘डी कंपनी’, ‘लश्कर-ए-तैयबा’, लश्कर-ए-जब्बर और लश्कर-आई-जांगवी सहित कई आतंकी संगठनों से जुड़े दहशतगर्द शामिल हैं। आतंकियों के मारे जाने के क्रम में भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले मलिक असलम वजीर की ब्लास्ट के ​जरिए हत्या कर दी गई है। यह घटना, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र में साउथ वजीरीस्तान के दाजा घुंडई इलाके में हुई है। सूत्रों का कहना है कि मलिक असलम वजीर द्वारा कई बार भारत के खिलाफ जहरीले भाषण दिए गए थे। उसके द्वारा कही गई बातों के आधार पर आतंकी समूहों में नए लड़कों की भर्ती हो रही थी। भारत के खिलाफ आग उगलने के बावजूद उसे पाकिस्तान में राष्ट्रपति पुरस्कार भी मिल चुका था। विस्फोट की घटना में असलम वजीर के साथ उसका बेटा और एक अन्य व्यक्ति भी मारा गया।

 

8. PM मोदी पर विवादित बयान देकर फंसे राहुल गांधी, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान देकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी फंसते हुए नजर आ रहे हैं। चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को नोटिस भेजा है। आयोग ने कांग्रेस नेता को 25 नवंबर तक का समय दिया है। इस समयसीमा तक राहुल गांधी को अपना जवाब चुनाव आयोग को देना है। चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता की दो बयानों को लेकर नोटिस जारी किया है। इसमें उनका पीएम को पनौती और जेबकतरा वाला बयान शामिल है। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने मंगलवार को राजस्थान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ‘पीएम का मतलब पनौती मोदी’ है। क्रिकेट विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने दुर्भाग्य से जुड़े इस शब्द का इस्तेमाल किया। मैच में हार के बाद से सोशल मीडिया पर ‘पनौती’ शब्द ट्रेंड कर रहा था। मैच के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अहमदाबाद स्थित स्टेडियम में मौजूद थे। इस स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर रखा गया है।

 


 

9. ममता बनर्जी World Cup के वेन्यू कंट्रोवर्सी में कूद पड़ीं, PM मोदी को कह दिया पापी

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में हुए विश्व कप फाइनल को लेकर कंट्रोवर्सी थमने का नाम नहीं ले रही। पीएम मोदी के स्टेडियम में जाने को लेकर सियासत बदस्तूर जारी है। राहुल गांधी ने इस सियासत की शुरुआत की थी और अब अन्य विरोधी दलों के नेता भी इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इस सियासत में कूद पड़ी हैं। उन्होंने कहा है कि अगर वर्ल्ड कप फाइनल अहमदाबाद की जगह मुंबई या कोलकाता में होता तो भारत जरूर जीतता। गुरुवार को कोलकाता में आयोजित एक बैठक में ममता बनर्जी ने कहा कि इस विश्व कप में हमारी टीम ने ‘पापियों’ की मौजूदगी वाले मैच को छोड़कर बाकि सभी मैच जीते हैं। ममता ने आगे कहा कि अगर विश्व कप का फाइनल भी अहमदाबाद में ना होकर कोलकाता या वानखेड़े स्टेडियम में होता तो भारत मैच जरूर जीत जाता। ममता ने यह भी कहा कि हमारे खिलाड़ी भगवा रंग की जर्सी नहीं पहनना चाहते, लेकिन उन्हें जबरन यह पहनाई जा रही है।

 

10. ED ने पूछताछ के लिए एक्टर प्रकाश राज को किया तलब, 100 करोड़ के घोटाले से जुड़ा है मामला

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने 100 करोड़ रुपये के पोन्जी घोटाले (Ponzi scam worth Rs 100 crore) में पूछताछ के लिए एक्टर प्रकाश राज को तलब किया है. इससे पहले ईडी ने पीएमएलए के प्रावधानों (provisions of PMLA) के तहत त्रिची स्थित पार्टनरशिप फर्म प्रणव ज्वैलर्स (Trichy based partnership firm Pranav Jewelers) की संपत्तियों पर 20 नवंबर को छापेमारी की थी. इस छापेमारी में आपत्तिजनक दस्तावेज, 23.70 लाख रुपये की बेहिसाब नकदी और 11.60 किलोग्राम के सोने के आभूषण जब्त किए गए है. बता दें कि प्रकाश राज के खिलाफ यह समन प्रणव ज्वैलर्स की कथित पोन्जी स्कीम की जांच का हिस्सा है. प्रकाश राज प्रणव ज्वैलर्स के ब्रांड एंबेसडर हैं. उन्हें अगले हफ्ते चेन्नई में ईडी के समक्ष पेश होने को कहा गया है. प्रणव ज्वैलर्स कथित तौर पर पोन्जी स्कीम चला रहा है. यह स्कीम वित्तीय गड़बड़ी में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ त्रिची में आर्थिक अपराध शाखा की ओर से दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर ईडी की जांच के दायरे में आई है. आरोप है कि प्रणव ज्वैलर्स ने आकर्षक रिटर्न का वादा करते हुए गोल्ड की निवेश योजना के बहाने जनता से 100 करोड़ रुपये जमा किए.

Share:

Next Post

सीआईएल खनन उपकरणों का आयात चरणबद्ध तरीके से छह साल में करेगी बंद

Fri Nov 24 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) (Coal India Limited (CIL)) ने खनन उपकरणों के आयात (Import of mining equipment) को अगले छह सालों में चरणबद्ध तरीके से बंद करने की योजना बनाई है। इसका मकसद खदानों में इस्तेमाल होने वाले अर्थ-मूविंग उपकरणों के घरेलू निर्माण (Domestic manufacture of earth-moving equipment) को बढ़ावा देना […]