• img-fluid

    शरीर को नुकसान भी पहुंचा सकती हैं मल्टीविटामिन की गोलियां, खाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

  • September 20, 2024

    नई दिल्‍ली । आज की भागदौड़ भरी लाइफस्टाल में अनबैलेंस डाइट और फिजिकली कम एक्टिव होने से बॉडी में पोषक तत्वों (Nutrients) की कमी हो रही है. इसी के चलते लोगों को थकान, कमजोरी और आलस की शिकायत रहती है. ऐसे में लोग खुद को एनर्जेटिक बनाने के लिए, बिना सोचे समझे मार्केट में उपलब्ध विटामिन्स की गोलियां खाना शुरू कर देते है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना पूरी जानकारी के मल्टीविटामिन्स (Multivitamins) की गोलियों या सप्लीमेंट्स का सेवन आपके शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकता है.

    रिपोर्ट में बताया गया है कि बिना जानकारी के ताकत या क्षमता बढ़ाने वाले सप्लीमेंट्स और गोलियां लेना खतरे से खाली नहीं है, इसलिए इनके सेवन से पहले इन जरूरी बातों का रखें ध्यान.

    बॉडी को कैसे रेडी करना है
    मल्टीविटामिन्स की गोलियां या सप्लीमेंट्स लेने के लिए सबसे पहले इस बात ध्यान रखना है कि आपका डाइजेस्टिव सिस्टम (पाचन तंत्र) सही से काम कर रहा है या नहीं? अगर पाचन तंत्र खराब है, तो इन्हें लेने का कोई फायदा नहीं होगा. अगर आपके पेट में डाइजेस्टिव एसिड की कमी है या आप सही से खाना नहीं खाते हैं, तो आपका शरीर मल्टीविटामिन्स को एब्सोर्ब्ड (अवशोषित) नहीं कर पाएगा. इस दौरान शराब, एल्कोहल से भी बचना चाहिए और टेंशन फ्री रहना चाहिए.


    डॉक्टर की एडवाइज है जरूरी
    अक्सर ये देखने में आया है कि लोग बिना किसी डॉक्टरी परामर्श के मल्टीविटामिन्स की गोलियां लेना शुरू कर देते हैं. इसका कारण दरअसल विज्ञापनों का प्रभाव होता है. शरीर में किसी प्रकार की कमजोरी महसूस होने पर लोग तुरंत मल्टीविटामिन्स लेना शुरू कर देते है. ये हानिकारक हो सकता है. इसलिए मल्टीविटामिन्स से जुड़े किसी भी तरह के सप्लीमेंट या गोलियां लेने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर संपर्क करें. ताकि आपको ये पता चल सके कि आपके शरीर को इनकी जरूरत है भी या नहीं.

    ज्यादा डोज से बचना है जरूरी
    मल्टीविटामिन्स की गोलियां लेने से पहले इसकी कितनी खुराक लेनी है, ये जानना बहुत जरूरी है. कई बार देखा गया है कि लोग बॉडी की पावर या स्ट्रेंथ बढ़ाने के लिए इनकी डोज बढ़ा देते हैं. लेकिन ऐसा करना आपके बॉडी पार्ट्स को नुकसान पहुंचा सकता है. अगर आप काफी दिन से मल्टीविटामिन्स की गोलियां ले रहे हैं, तो इस बात का ध्यान जरूर रखें.

    टाइमिंग का रखें ध्यान
    मल्टीविटामिन्स को लेते समय इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि इन्हें किस टाइम लेना है, कितनी मात्रा में लेना है और गैप कितना देना है. कुछ मल्टीविटामिन्स के बीच में अगर आप ज्यादा गैप देते हैं तो इसका फायदा नहीं होता है. और अगर किसी मल्टीविटामिन को खाली पेट लेना है या खाने के बाद इस बात का ध्यान भी जरूर रखें, वर्ना इसका फायदा नहीं होगा.

    डाइट का रखें ध्यान
    मल्टीविटामिन्स लेते समय अपनी डाइट का खासा ध्यान रखना होता है. अगर डाइट सही नहीं होगी तो इसका फायदा नहीं होगा. ये शरीर में विटामिन की कमी को पूरा करते हैं, न की ये भोजन का विकल्प हैं. इसलिए अपनी टाइट सही लें, तभी इसका फायदा होगा.

    दूसरी मेडिसिन के साथ लेना घातक
    वैसे मल्टीविटामिन्स हमेशा डॉक्टर की सलाह पर ही लेने चाहिए. लेकिन अगर आप पहले से किसी बीमारी की कोई दवाई खा रहे हैं, तो डॉक्टर से इस बारे में बात करें. अगर बिना ऐसा किए आप मल्टीविटामिन्स लेते हैं, तो नुकसानदायक हो सकता है. उदहारण के लिए जब आप खून को पतला करने वाली दवा ले रहें हैं, तो ऐसे में आपको विटामिन की गोलियों का सेवन नहीं करना चाहिए. इसी तरह अगर आप कीमोथेरेपी का इलाज करा रहे हैं, तो इस समय आपके लिए विटामिन सी का सेवन घातक हो सकता है.

    Share:

    Karnataka: ये भारत नहीं 'पाकिस्तान' का इलाका है, हाईकोर्ट के जज ऐसा क्‍यों बोले

    Fri Sep 20 , 2024
    हैदराबाद । कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka High Court)में संपत्ति मालिक(Property Owner) और किरायेदार(Tenant) से जुड़े एक मामले को लेकर सुनवाई हो रही थी। इसी बीच जज साहब ने बेंगलुरु (The judge said in Bangalore)के इलाके को ‘पाकिस्तान’ कह दिया। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि वहां कितना भी सख्त अधिकारी भेजा जाए, उसको पीटा ही जाएगा। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved