
1. यकीन नहीं होता कि गुजरात में मुसलमान बचे हैं…- जोहरान ममदानी ने PM मोदी के खिलाफ उगला जहर
अमेरिका (America) के न्यूयॉर्क शहर (New York City) के मेयर पद की उम्मीदवारी की रेस में जीतने वाले भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक (Indian-American citizen) जोहरान ममदानी (Zohran Mamdani) की चर्चा जोरों पर है। अमेरिका ही नहीं बल्कि भारत में भी कई लोग उनके बारे में बात कर रहे हैं। ऐसे में जोहरान का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के ऊपर टिप्पणी करते हुए एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में ममदानी ने पीएम मोदी को गुजरात दंगों का दोषी करार देते हुए कहा कि उन्होंने इस हद तक गुजराती मुसलमानों का नरसंहार करवाया कि लोगों को लगता ही नहीं है कि गुजरात में मुसलमान भी हैं। जोहरान ममदानी का यह वायरल वीडियो कुछ महीनों पहले हुए एक कार्यक्रम का है। जहां पर भीड़ में से एक शख्स मंच पर बैठे लोगों से सवाल करता है कि क्या वह भारत और न्यूयॉर्क की दोस्ती के लिए पीएम मोदी के साथ मंच साझा करेंगे। इस पर वहां बैठे सभी लोग न में जवाब देते हैं।
2. पांच साल बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू, भारतीय श्रद्धालुओं का पहला जत्था पहुंचा तिब्बत
भगवान शिव(Lord Shiva) का निवास माने जाने वाले पवित्र कैलाश पर्वत(Sacred Mount Kailash) और मानसरोवर झील(Mansarovar Lake) की यात्रा पर निकले भारतीय श्रद्धालुओं(Indian pilgrims) का पहला जत्था गुरुवार को तिब्बत पहुंच गया। यह यात्रा पांच वर्षों के लंबे अंतराल के बाद शुरू हुई है, जब भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में तनातनी के चलते तीर्थयात्रा पर रोक लगी थी। चीन में भारत के राजदूत शू फेइहोंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए कहा, “यह जानकर खुशी हुई कि तीर्थयात्रियों का पहला जत्था चीन के शिजांग (तिब्बत) स्वायत्त क्षेत्र स्थित मपाम युन त्सो (मानसरोवर) झील पर पहुंच गया है।”
3. CM के काफिले की गाड़ी में भर दिया मिलावटी डीजल, पेट्रोल पंप किया सील
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से चौंका देने वाली खबर सामने आई है। सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के काफिले (Convoy) की लगभग 19 गाड़ियां (Carts) अचानक से बंद हो गईं। सभी गाड़ियों में डोसीगांव (Dosigaon) के पेट्रोल पंप (Petrol Pump) से डीजल (Diesel) भरवाया था। मिलावट की आशंका में पेट्रोल पंप भी सील (Seal) कर दिया गया है। बता दें कि ये सभी गाड़ियां मध्य प्रदेश के रीजनल इंडस्ट्रियल समिट के लिए इंदौर आई थीं। रास्ते में डोसीगांव स्थित भारत पेट्रोलियम के शक्ति फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर ही रुक गईं। इसके बाद प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। जांच की गई, इसमें भी चौंकाने वाला मामला सामने आया। डीजल में पानी की मिलावट मिली है। बताया जा रहा है कि इसी पानी मिले डीजल से सीएम के काफिले की गाड़ियों के इंजन फेल हो गए। कार्रवाई करते हुए पेट्रोल पंप सील कर दिया गया है। इंदौर से दूसरी गाड़ियां मंगवाई गईं। इधर पेट्रोल पंप मैनेजर ने बारिश में पानी रिसाव की बात कही है। हालांकि विस्तृत जांच के बाद मामला साफ हो सकेगा। मामले में नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय ने बताया कि बारिश के कारण पेट्रोल पंप टैंक में पानी रिसाव की आशंका है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने पेट्रोल पंप सील कर दिया है। रिपोर्ट सीनियर अफसर को सौंपी जाएगी।
4. अगली बड़ी डील भारत के साथ, डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा इशारा
अमेरिकी (America) और भारत (India) के बीच ट्रेड डील (Trade Deal) की चर्चा काफी समय से हो रही है. अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने दावा किया है कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौता (Trade Agreement) होने वाला है और यह चीन (China) की तरह ही एक बहुत बड़ी डील होगी. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि चीन के बाद अब भारत की बारी है. 26 जून को वाशिंगटन डीसी में एक कार्यक्रम में ट्रंप ने कि अमेरिका ने ने अभी चीन के साथ एक समझौता किया है. भारत के साथ भी एक बहुत बड़ा समझौता होने जा रहा है. हालांकि, उन्होंने इस समझौते में क्या कुछ और होगा और दोनों देशों के बीच इस मसले पर बातचीत कहां तक पहुंची है, इसकी कोई जानकारी नहीं दी. वहीं, भारत अमेरिका को स्पष्ट कर चुका है कि वह समझौता तभी करेगा जब डील दोनों ही देशों के लिए फायदेमंद होगी.
5. एयर इंडिया प्लेन क्रैश की जांच में मदद करना चाहता था UN, भारत ने नहीं दी परमिशन
12 जून को अहमदाबाद(Ahmedabad) में हुए भीषण विमान हादसे(terrible plane crash) की वजह अब तक सामने नहीं आई है। यहां 242 लोगों को ले कर उड़ान भरने वाला एयर इंडिया(Air India) का बोइंग ड्रीमलाइनर(Boeing Dreamliner) विमान टेक ऑफ करने के कुछ मिनटों के भीतर ही संतुलन खो बैठा और एक रिहायशी इलाके के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में विमान में सवार 241 लोगों समेत कुल 270 लोगों की मौत हो गई। इस भयावह विमान हादसे की जांच जारी है। इस बीच एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि संयुक्त राष्ट्र ने भारत को प्लेन क्रैश की जांच में मदद की पेशकश की थी, हालांकि भारत ने इसकी इजाजत नहीं दी। मामले से परिचित सूत्रों ने बताया है कि भारत इस मामले की जांच में संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों को शामिल होने की अनुमति नहीं देगा। जानकारी के मुताबिक इस सप्ताह की शुरुआत में संयुक्त राष्ट्र की विमानन एजेंसी ने भारत को जांच में मदद की पेशकश की थी, जिसे भारत ने ठुकरा दिया है। सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने भारत में मौजूद अधिकारियों को ऑब्जर्वर का भूमिका देने के लिए कहा था, लेकिन भारतीय अधिकारियों ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया।
6. Air India के विमान को मुंबई में पांच घंटे से ज्यादा वक्त तक रोककर रखा गया, जानें वजह
25 जून को मुंबई (Mumbai) से बैंकॉक (Bangkok) जाने वाली एअर इंडिया (Air India) की फ्लाइट (Flight) को पांच घंटे से अधिक समय तक रोककर रखा गया। इसकी वजह विमान के एक पंख में कुछ घास का फंसना बताया गया। एअर इंडिया ने एक बयान में कहा कि इस पर तुरंत ध्यान दिया गया और विमान को परिचालन के लिए मंजूरी दे दी गई। टाटा समूह (Tata Group) द्वारा संचालित एयरलाइन ने अन्य महत्वपूर्ण विवरण जैसे कि विमान में सवार यात्रियों और चालक दल की संख्या, विमान का प्रकार, प्रस्थान का निर्धारित समय और यात्री मुंबई एयरपोर्ट पर कितने समय तक फंसे रहे, साझा नहीं किए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved