
1. बांग्लादेश : ढाका में लगने वाला है लॉकडाउन, मो. यूनुस के आवास पर भारी पुलिस तैनात
बांग्लादेश (Bangladesh) की पूर्व प्रधानमंत्री (Former Prime Minister) शेख हसीना (Sheikh Hasina) वैसे तो अपने देश में नहीं हैं लेकिन उनके प्रभाव से वहां की मौजूदा यूनुस सरकार(Yunus Sarkar) बुरी तरह सहमी हुई है. उसने शेख हसीना की एक अपील से इस कदर डर गई कि पूरे ढाका शहर को छावनी में तब्दील कर दिया है. दरअसल, राजधानी ढाका में शनिवार को पुलिस ने बड़े पैमाने पर समन्वित सुरक्षा अभ्यास किया. यह अभ्यास अपदस्थ प्रधानमंत्री शीख हसीना की अब भंग हो चुकी अवामी लीग के 13 नवंबर को प्रस्तावित ढाका लॉकडाउन कार्यक्रम से पहले किया गया. विभिन्न समाचार पत्रों ने ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (DMP) के सूत्रों के हवाले से बताया कि करीब 7,000 पुलिसकर्मियों ने शहर के 142 महत्वपूर्ण स्थानों पर अभ्यास में हिस्सा लिया. इनमें अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस का आवास भी शामिल था, ताकि अगले सप्ताह संभावित हिंसक सड़क प्रदर्शनों को नियंत्रित किया जा सके.
2. संसद का शीतकालीन सत्र का 1 दिसंबर से होगा शुरू… 19 दिसंबर तक चलेगा
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू (Union Minister Kiren Rijiju) ने बताया है कि संसद का शीतकालीन सत्र 1 से 19 दिसंबर तक चलेगा। किरण रिजिजू मोदी सरकार (Modi government) में संसदीय कार्यमंत्री (Parliamentary Affairs Minister) हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने संसद के शीतकालीन सत्र को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, हमें एक सार्थक सत्र की उम्मीद है जो कि लोकतंत्र को मजबूत करने वाला और लोगों की आकांक्षाओं पर खरा उतरने वाला हो। बता दें कि 21 जुलाई से 21 अगस्त तक संसद का मॉनसून सत्र चला थआ। इस सत्र के पहले ही दिन राज्यसभा के तत्कालीन सभापति जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा दे दिया था। पिछले सत्र में एसआईआर और ऑपरेशन सिंदूर के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ था। इस सत्र में कुल 21 बैठकें हुई थीं। इस सत्र में राज्यसभा में 15 और लोकसभा में 12 बिल पास हुए थे।
3. कांग्रेस का मतलब मुसलमान… तेलंगाना में BJP नेता ने कहा- सभी हिंदू हमें दें वोट
हैदराबाद में केंद्रीय मंत्री बंदी संजय कुमार (Bandy Sanjay Kumar) ने सत्तारूढ़ कांग्रेस (Congress) और बीआरएस (BRS) पर मुस्लिम (Muslim) तुष्टिकरण में लिप्त होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हिंदुओं (Hindus) से भाजपा (BJP) को वोट (Vote) देने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि यही एकमात्र पार्टी है जो हिंदू धर्म की रक्षा करती है. 11 नवंबर को होने वाले जुबली हिल्स उपचुनाव के लिए वो प्रचार करने पहुंचे. बंदी संजय कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी के नेतृत्व में तेलंगाना में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अब भारतीय मुस्लिम कांग्रेस बन गई है. उन्होंने हिंदुओं से ‘अकेले वोट बैंक’ बनाने की अपील की है.
4. भारत माता पर हो रहा अटैक… राहुल गांधी ने कहा- हमारे पास वोट चोरी के और भी सबूत
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वोट चोरी के मुद्दे पर एक बार फिर से बीजेपी को घेरा है. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ये क्लियरली वोट चोरी है और 25 लाख वोट चोरी हुए हैं. 8 में से एक वोट चोरी और इस डेटा को देखने के बाद मेरी सोच है कि वही मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में हुआ है. राहुल गांधी ने कहा कि ये बीजेपी और चुनाव आयोग का सिस्टम है. उन्होंने कहा कि हमारे पास और भी सबूत हैं और ये हम आहिस्ता-आहिस्ता सभी को दिखाएंगे. राहुल गांधी ने कहा कि एसआईआर इसे वोट कवर-अप करने और इंस्टीट्यूशनलाइज करने का सिस्टम है.
कर्नाटक के बेंगलुरु (Bengaluru) में आरएसएस (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagvat) ने संघ (Sangh) का राजनीतिक समर्थन (Political Advocacy) और विचार पर अहम बातें शेयर कीं. उन्होंने कहा कि हम नीतियों का समर्थन करते हैं, किसी व्यक्ति या पार्टी का नहीं. इसके लिए अन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे श्री राम जन्मभूमि आंदोलन और राम मंदिर. यानी हम राष्ट्रनीति का समर्थन करते हैं, राजनीति का नहीं. संघ प्रमुख ने कहा कि संघ राजनीति करने में विश्वास नहीं करता. राजनीति समाज को बांटता है और संघ समाज को एकजुट करता है इसलिए हम राजनीतिक दलों को समर्थन नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि हम cause को समर्थन देते है. राम मंदिर आंदोलन को अगर बीजेपी की जगह कांग्रेस हाथ में लेती तो हम उसको ही समर्थन करते. हम राष्ट्रनीति को समर्थन करते है, राजनीति को समर्थन नहीं करते.
6. पाकिस्तान में राष्ट्रपति से भी ज्यादा पावरफुल बनाए गए आसिम मुनीर? जानें कितनी बढ़ी ताकत
पाकिस्तान (Pakistan) में ऑपरेशन सिंदूर के बाद बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. देश में अब आर्मी चीफ आसिम मुनीर (Asim Munir) की पावर में इजाफा किया जा रहा है. शहबाज शरीफ की सरकार ने सेना प्रमुख और फील्ड मार्शल के पद को संवैधानिक दर्जा (Constitutional Status) देने का फैसला किया है. विधि राज्य मंत्री ने पाकिस्तान की मीडिया को इसकी जानकारी दी है. मुनीर की पावर बढ़ाने के लिए संविधान संशोधन पेश किया गया है. इसके पास होते ही मुनीर का पद संवैधानिक हो जाएगा. उन्हें संविधान से जुड़े अधिकार मिलेंगे. पाकिस्तान में फिलहाल राष्ट्रपति का पद संवैधानिक है. सेना प्रमुख का पद कार्यकारी और प्रशासनिक है. पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने शनिवार को 27वां संविधान संशोधन संसद में पेश कर दिया है. इस संविधान संशोधन के बारे में कहा जा रहा है कि यह सेना प्रमुख को बेहिसाब ताकत देगा. इसके साथ ही सेना प्रमुख को देश के रक्षाबलों का प्रमुख बना देता है, जिससे उन्हें थलसेना, नौसेना और वायु सेना पर पूरी कमांड मिल जाएगी. इस संशोधन के तहत रक्षाबलों के प्रमुख (Chief of Defence Force CDF) का नया पद बनाया जाएगा.
गुवाहाटी (Guwahati) में आज (रविवार, 9 नवंबर) भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसने पूरे देश को गर्व से भर दिया. ब्रह्मपुत्र नदी के लाचित घाट (Lachit Ghat) पर भारतीय वायुसेना ने अपनी 93वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भव्य एयर शो का आयोजन किया. इस दौरान राफेल, सुखोई, तेजस और मिराज जैसे लड़ाकू विमानों (Fighter Planes) ने एक साथ उड़ान भरकर आसमान को देशभक्ति के रंगों में रंग दिया. इस साल वायुसेना दिवस की थीम अचूक, अभेद्य और सटीक है. यह एयर शो न केवल वायुसेना की ताकत का प्रतीक है, बल्कि राष्ट्रीय गौरव का भी प्रतीक है. इस खास मौके पर वायुसेना के आधुनिक एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टरों ने 25 अलग-अलग फॉर्मेशन में उड़ान भरी. इनमें राफेल, सुखोई -30mki, तेजस, मिराज, जगुआर, मिग-29, C-130, C-17, अपाचे, प्रचंड और ALH मार्क-1 हेलीकॉप्टर भी शामिल रहे. एयर शो मेंसूर्यकिरण एरोबेटिक टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन किया.
8. पाकिस्तान से कैसे निपटें? RSS चीफ मोहन मोहन भागवत ने बताई रणनीति
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि भारत हमेशा पाकिस्तान के साथ शांति चाहता है, लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान, भारत के साथ ऐसा नहीं चाहता. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को भारत के साथ लड़ाई छोड़कर कर आगे बढ़ने के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा करना चाहिए. लेकिन जब तक वो ऐसा नहीं करता तब तक हमें उसको उसी के भाषा में जवाब देना होगा. भागवत (Mohan Bhagvat) ने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) को ये हर बार लगना चाहिए कि यदि हम भारत (India) के साथ संघर्ष करेंगे तो उसका परिणाम नुकसानदायक (Harmful) होगा. उन्होंने कहा कि भारत हमेशा चाहेगा कि पड़ोसी देश शांतिपूर्वक (Peacefully) आगे बढ़े. तरक्की करे, उसमें हम उसको मदद भी कर सकें.
9. राहुल बिहार से इटली तक निकाल सकते हैं यात्रा, हम घुसपैठियों को यहां नहीं रहने देंगे- अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को बिहार (Bihar) के अरवल में एक चुनावी रैली (Election Rally) को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस-आरजेडी (Congress-RJD) के ‘महागठबंधन’ को ‘ठगबंधन’ करार दिया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल बिहार से ज्यादा बांग्लादेश से आए घुसपैठियों की चिंता है. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर का नाम राहुल के लिए सिर्फ चुनाव में इस्तेमाल करने के लिए है. केंद्रीय गृह मंत्री ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के वोट चोरी (Vote Theft) आरोपों पर सीधा हमला करते हुए दावा किया कि वह इस मुद्दे पर इसलिए बात कर रहे हैं क्योंकि मतदाता सूची (Voters List) से घुसपैठियों (Intruders) के नाम हटा दिए गए हैं. उन्होंने राहुल की वोट अधिकार यात्रा’ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल बिहार से इटली तक यात्रा निकाल सकते हैं, लेकिन केंद्र सरकार नहीं झुकेगी.
10. बिहार चुनाव के दूसरे चरण के लिए जारी चुनावी प्रचार पर लगा विराम, अब इस दिन होगी वोटिंग
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar assembly elections) के दूसरे चरण के लिए जारी सियासी दलों के चुनावी प्रचार अभियान पर पांच बजते ही विराम लग गया। अब मतदान दो दिन बाद यानी 11 नवंबर को होगा। आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन रहा। दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। इसके लिए 45339 मतदान केंद्र बनाएं गए हैं। इनमें से 4109 बूथों को संवेदनशील बनाया गया है। इसमें 4003 अतिसंविदनशील बूथ घोषित हैं। यहां पर चार बजे तक मतदान होगा।कटोरिया, बेलहर, चैनपुर, चेनारी, गोह, नवीनगर, कुटुंबा, औरंगाबाद, रफीगंज, गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज, बाराचट्टी के (36 बूथ), बोधगया (200 बूथ), रजौली, गोविंदपुर, सिकंदरा, जमुई, झाझा, चकाई विधानसभा में बनाए गए बूथों पर शाम चार बजे मतदान होगा। वहीं बोधगया में 106 बूथों पर शाम पांच बजे तक मतदान होगा। इन बूथों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात रहने का निर्देश दिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved