
1. बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन ने किया समझौता, कुछ सीटों पर होगी फ्रेंडली फाइट की जंग
बिहार चुनाव (Bihar elections) से पहले सीटों को लेकर महागठबंधन के घटक दलों के बीच मतभेद अब सतह पर है। यूं तो महागठबंधन में शामिल लगभग सभी दलों ने उन विधानसभा सीटों का ऐलान कर दिया है जहां वो इस बार ताल ठोक रहे हैं। इनमें राजद ने सबसे ज्यादा 143 उम्मीदवारों का ऐलान किया है। इसके बाद कांग्रेस ने 62 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। माले 20 सीट जबकि मुकेश सहनी के नेतृत्व वाली पार्टी वीआईपी ने 14 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। हालांकि कई ऐसी विधानसभा सीटें भी हैं जहां महागठबंधन में शामिल घटक दलों के प्रत्याशी एक-दूसरे के खिलाफ ही ताल ठोक रहे हैं।
2. उभा भारती ने जताई 2029 में लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा… इस सीट का लिया नाम..
भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party- BJP) की वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Former Chief Minister Uma Bharti) ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। भारती ने रविवार को दोहराया कि अगर पार्टी कहेगी तो वह 2029 का लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) लड़ेंगी, इस दौरान उन्होंने यूपी की एक सीट का भी नाम लिया है, जहां से वो चुनाव लड़ना चाहती हैं। इससे पहले उन्होंने कहा था कि वो अभी राजनीति से दूर नहीं हुई हैं। उमा भारती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि मैंने ललितपुर के आत्मीय मीडियाकर्मियों से कहा है कि यदि पार्टी कहेगी तो 2029 का चुनाव जरूर लड़ूंगी, लेकिन मैं सिर्फ झांसी लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ूंगी। उन्होंने इस पोस्ट में भाजपा के केंद्रीय एवं मध्य प्रदेश नेतृत्व को भी टैग किया है।
3. हाई कोर्ट का बड़ा फैसला: प्राइवेट पार्ट छूना भी माना जाएगा रेप, काफी है नाबालिग पीड़िताओं का बयान
बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court)की नागपुर बेंच(Nagpur Bench) ने कहा है कि अगर कोई बच्चों के साथ थोड़ी भी अश्लील हरकत(obscene act) करता है तो इसे रेप की श्रेणी(Category of rape) में रखा जाना चाहिए। 38 साल के आरोपी की याचिका खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा कि उसने 5 और 6 साल कि बच्चियों के साथ गंदी हरकत की थी। ऐसे में यह पॉक्सो का मामला है। कोर्ट ने आरोपी की 10 साल की सजा को बरकरार रखा है। आरोपी पेशे से ड्राइवर है और वह वर्द्धा जिले के हिंगंघाट का रहने वाला है। जस्टिस निवेदिता मेहता ने फैसला सुनाते हुए कहा कि पीड़िता को किसी भी तरह से सेक्शुअल इंटेंशन से छूने या फिर सेक्स की कोशिश करने से मामला रेप की श्रेणी में आ जाता है। जानकारी के मुताबिक आरोपी ने अमरूद का लालच देकर बच्चियों के पास बुलाया था और फिर उन्हें अश्लील वीडियो दिखाया। आरोपी ने उनका यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की। आरोपी पर पॉक्सो ऐक्ट और आईपीसी की धारा 376 (2) (i) व 511 के तहत केस दर्ज किया गया था। आरोपी पर निचली अदालत ने 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया था।
4. जापान को मिली पहली महिला प्रधानमंत्री, साने तकाइची ने रचा इतिहास
जापान (Japan) में इतिहास दर्ज हो गया है. देश को उसकी पहली महिला प्रधानमंत्री (First Female Prime Minister) मिल गई है. जापान के निचली सदन ने मंगलवार को साने ताकाइची (Sanae Takaichi) को देश की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में चुना है. यह लम्हा जापान के राजनीतिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. 64 वर्षीय कंजर्वेटिव नेता, जो चीन की आलोचना के लिए जानी जाती हैं, उन्होंने 465-सदस्यीय सदन में 237 वोट हासिल किए और बहुमत से जीत दर्ज की. वो जापानी सम्राट नारुहितो से मिलने के बाद औपचारिक रूप से पद संभालेंगी. तकाइची जापान की पांचवीं प्रधानमंत्री बनने जा रही हैं. वो प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा का स्थान लेंगी.
5. PM मोदी का राष्ट्र के नाम पत्र, राम मंदिर-ऑपरेशन सिंदूर-नक्सलवाद और GST का जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दीपावली (Dipawali) के शुभ अवसर पर देशवासियों (Countrymen) के नाम एक पत्र (Letter) लिखा. जिसमें दीपावली की शुभकामनाओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने कई बातें कही है. पीएम ने देशवासियों को दीपावली के अवसर पर लिखे पत्र में राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण के बाद दूसरी दिवाली और ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की सफलता का जिक्र किया. नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए मर्यादा का पालन किया और अन्याय का बदला लिया. प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में नक्सलवाद के खात्में का जिक्र किया और कहा की दूर दराज के कई हिस्सों में सालों बाद पहली बार दिवाली मनाई जा रही है. पीएम ने हाल के सालों में नक्सल को खत्म करने के लिए किए गए सरकार के प्रयासों का उल्लेख किया. प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में जीएसटी दरों में गिरावट, आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी को बढ़ावा देने का भी जिक्र किया.
6. व्हाइट हाउस में चलेगा बुलडोजर, ईस्ट विंग की जगह बनेगा नया भव्य बॉलरूम
अमेरिका (America) के राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास और कार्यालय व्हाइट हाउस (White House) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एलान किया है कि व्हाइट हाउस के ईस्ट विंग को तोड़कर वहां एक नया, भव्य प्रेसिडेंशियल बॉलरूम (Presidential Ballroom) बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट पूरी तरह निजी रूप से फंडेड है और इससे अमेरिकी करदाताओं पर कोई बोझ नहीं पड़ेगा। ट्रंप ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट कर के दी। उन्होंने बताया कि यह बॉलरूम राजकीय यात्राओं, बड़े आयोजनों और आधिकारिक कार्यक्रमों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा और भविष्य की पीढ़ियों के लिए काम आएगा।
सितंबर 2025 में एशिया कप (Asia Cup) टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। उस टूर्नामेंट के फाइनल में टीम इंडिया (Team India) ने पाकिस्तान (Pakistan) को करारी मात दी थी। खिताब जीतने के बाद वहां टीम इंडिया ने एशियाई क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) के चीफ और PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था जिसके बाद नकवी ने ट्रॉफी को एशियाई क्रिकेट परिषद के हेडक्वार्टर में रखवा दिया। इसको लेकर मैच के बाद काफी बवाल हुआ था। अब बीसीसीआई ने कथित तौर पर ACC के प्रमुख मोहसिन नवी को एक ईमेल लिखकर उन्हें भारत को ये ट्रॉफी सौंपने को कहा है। बीसीसीआई ने एसीसी प्रमुख को चेतावनी दी है कि अगर उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया तो वे इस मामले को ICC तक ले जाएंगे।
8. राष्ट्रपति भवन के पास लगी आग, दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौजूद
दिल्ली (Delhi) में राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) के गेट नंबर 31 के पास एक इमारत में मंगलवार दोपहर को आग (Fire) लग गई। वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर दमकल (Fire Brigade) की पांच गाड़ियां भेजी गईं। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी। डीएफएस के एक अधिकारी ने बताया कि दो मंजिला इमारत के भूतल पर घरेलू सामान में आग लग गई। इस घटना की सूचना दोपहर 1:51 बजे मिली। उन्होंने बताया कि आग पर 20 मिनट में काबू पा लिया गया। डीएफएस अधिकारी ने कहा, “हमने पांच दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा। दोपहर 2:15 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।”
9. “50 लाख युवाओं को नौकरी दी, अगले 5 साल में 1 करोड़ को और देंगे”, नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान
बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की गहमागहमी के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राज्य के विकास और भविष्य के रोजगार लक्ष्यों (Employment Goals) को लेकर बड़ा दावा किया। इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार के 20 साल के सुशासन की उपलब्धियां गिनाईं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “कुल 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। हमने तय किया है कि अगले 5 वर्षों में हम 1 करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे।” मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने 20 साल के कार्यकाल की तुलना पिछली सरकारों से करते हुए कहा कि उनकी सरकार लगातार विकास कार्यों में लगी हुई है। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार 20 साल से लगातार विकास के काम में लगी हुई है, लेकिन हमें याद करना चाहिए कि हमसे पहले जो सरकार थी, उसकी क्या हालत थी। लोग शाम होने के बाद घर से बाहर नहीं निकलते थे। समाज में इतना टकराव था। शिक्षा की भी यही हालत थी। सड़कें बहुत कम थीं और बिजली बहुत कम घरों में उपलब्ध थी, लेकिन जब हमें मौका मिला तो हमने सबके लिए काम किया। अब किसी तरह के डर या भय का माहौल नहीं है। राज्य में प्रेम, भाईचारे और शांति का माहौल है।”
10. दिवाली पर 6 लाख करोड़ की रिकॉर्ड बिक्री, 87 फीसदी ग्राहकों ने चुना स्वदेशी
अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (CAIT) ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसके मुताबिक दिवाली (Diwali) पर रिकॉर्ड तोड़ सेल हुई है. लोगों ने जमकर भारतीय चीजों की खरीदारी की है. 5.40 लाख करोड़ रुपये की चीजें बिकीं हैं, जबकि सेवाओं में 65,000 हजार करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है. दिवाली पर यह बंपर सेल भारत की आर्थिक मजबूती और स्वदेशी भावना को दर्शाता है. अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (CAIT) की दिवाली त्यौहारी बिक्री 2025 पर रिसर्च रिपोर्ट राज्यों की राजधानियों और टियर 2 व 3 शहरों समेत 60 प्रमुख वितरण केंद्रों पर किए गए एक व्यापक राष्ट्रव्यापी सर्वे पर बेस्ड है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल दिवाली पर कुल बिक्री रिकॉर्ड ₹6.05 लाख करोड़ तक पहुंच गई, जिसमें वस्तुओं में ₹5.40 लाख करोड़ और सेवाओं में ₹65,000 करोड़ शामिल है. यह भारत के व्यापारिक इतिहास में अब तक का सबसे ज्यादा फेस्टिवल कारोबार है. दिल्ली के चांदनी चौक से सांसद और CAIT के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीएसटी को युक्तिसंगत बनाने और स्वदेशी अपनाने के एक ‘मजबूत ब्रांड एंबेसडर’ के रूप में उभरे हैं, जिससे व्यापारिक समुदाय और ग्राहक दोनों ही प्रेरित हुए हैं.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved