
1. देश के दक्षिणी हिस्से में दस्तक देने को तैयार चक्रवाती तूफान मोंथा … राज्य सरकारें अलर्ट
चक्रवाती तूफान मोंथा (Cyclonic Storm Montha) दस्तक देने को तैयार है। मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में बना दबाव का क्षेत्र पश्चिम की ओर बढ़ गया है। इस दबाव क्षेत्र के 26 अक्टूबर तक गहरे अवदाब में तब्दील होने और 27 अक्टूबर की सुबह तक चक्रवाती तूफान (Cyclonic Storm) के रूप में परिवर्तित होने की संभावना है। आईएमडी ने कहा कि यह उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए 28 अक्टूबर की सुबह तक प्रचंड चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। आगे बढ़ते हुए यह आंध्र प्रदेश तट (Andhra Pradesh coast) पर मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच काकीनाडा के आसपास 28 अक्टूबर की शाम या रात्रि के समय पहुंचेगा, जो 110 किमी प्रति घंटे तक की अधिकतम हवा की गति के साथ प्रचंड चक्रवाती तूफान का रूप धारण कर लेगा।
थाईलैंड (Thailand) और कंबोडिया (Cambodia) की सरकारों के बीच रविवार को संघर्ष विराम (ceasefire) समझौते पर हस्ताक्षर (sign) हो गए। ये हस्ताक्षर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में किए गए। गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में थाईलैंड और कंबोडिया के बीच सीमा पर हिंसक झड़पें हुईं थी और दोनों देश युद्ध के मुहाने पर पहुंच गए थे। हालांकि कथितत तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दखल के बाद दोनों देश संघर्ष विराम के लिए तैयार हो गए थे। ट्रंप ने आर्थिक दबाव डालकर दोनों देशों के बीच शांति कराने का दावा किया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को देशवासियों से एक खास अपील की है. प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ (Vande Mataram) भारत (India) की एक जीवंत और शानदार छवि को दिखाता है. उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे इस गीत के मूल्यों को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाकर इसके 150वें साल को यादगार बनाएं. इसके अलावा BSF और CRPF में देसी कुत्ते रखने की सराहना करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “हमारे स्वदेशी कुत्तों ने भी अद्भुत साहस का परिचय दिया है. पिछले साल, छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित इलाके में गश्त के दौरान CRPF के एक स्वदेशी कुत्ते ने 8 किलोग्राम विस्फोटक का पता लगाया था.”
5. ‘हर महीने रुकवाई एक जंग, अब पाकिस्तान-अफगानिस्तान विवाद जल्द सुलझा दूंगा’, डोनाल्ड ट्रंप का दावा
अमेरिका (Americaa) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने रविवार को दावा किया कि वे पाकिस्तान (Pakistan) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच चल रहे तनाव (Tension) को ‘बहुत जल्दी’ खत्म कर सकते हैं. ट्रंप ने यह बात मलेशिया में आयोजित कंबोडिया–थाईलैंड शांति समझौते के हस्ताक्षर समारोह के दौरान कही. ट्रंप ने कहा, ‘जैसा कि आप जानते हैं, मेरी सरकार ने सिर्फ आठ महीनों में आठ युद्ध खत्म किए हैं. हम हर महीने एक युद्ध खत्म कर रहे हैं. अब सिर्फ एक बचा है – पाकिस्तान और अफगानिस्तान का विवाद – लेकिन मैं उसे भी बहुत जल्दी सुलझा लूंगा.’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हाल ही में झड़पें शुरू हुई हैं, लेकिन वे दोनों देशों के नेताओं को जानते हैं और भरोसा है कि मामला जल्दी सुलझ जाएगा. अपने भाषण के अंत में ट्रंप ने दावा किया कि उनके प्रशासन ने जो किया, वैसा कोई अमेरिकी राष्ट्रपति नहीं कर सका. उन्होंने कहा, बाकी राष्ट्रपति युद्ध शुरू करते हैं, हम उन्हें खत्म करते हैं – यही फर्क है.
6. ‘हम ग्लोबल साउथ के सहयात्री और सांस्कृतिक साझेदार’, आसियान समिट में बोले PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को 47वें आसियान शिखर सम्मेलन (ASEAN Summit) को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भारत (India) और आसियान मिलकर दुनिया की लगभग 25 प्रतिशत जनसंख्या (Population) का प्रतिनिधित्व करते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच संबंध गहरे ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और साझा मूल्यों पर आधारित हैं. मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आसियान भारत की ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ का अहम स्तंभ है. उन्होंने जोर दिया कि भारत और आसियान के बीच सहयोग क्षेत्रीय स्थिरता, शांति और समृद्धि के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
फिल्म अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को पाकिस्तान द्वारा आतंकवादी (Terrorist) घोषित किया गया है. दरअसल, सलमान ने सऊदी अरब में बलूचिस्तान को एक अलग देश बताया था. अभिनेता को आंतकवादी घोषित किए जाने पर उत्तर प्रदेश के रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी (MP Maulana Mohibullah Nadvi) ने प्रतिक्रिया दी है. नदवी का कहना है कि, पाकिस्तान की इस घटिया हरकत को भारत की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. सलमान खान तो बहुत बड़े अभिनेता है. अगर भारत के किसी एक आम नागरिक को भी पाकिस्तान ने आतंकवादी बताया तो ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
8. नाई, कुम्हार, लोहार परिवार को 5-5 लाख… तेजस्वी यादव ने डाले डोरे
बिहार (Bihar) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कई बड़े ऐलान किए. रविवार को पटना (Patna) में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) में तेजस्वी यादव ने कहा कि- “अगर राज्य में उनकी सरकार बनती है तो पंचायत प्रतिनिधियों और अन्य ग्राम प्रतिनिधियों का भत्ता दोगुना किया जाएगा. पूर्व पंचायत और ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों को पेंशन राशि देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.” इसके साथ ही उन्होंने यादव-मुस्लिम के बाद नाई, कुम्हार, लोहार जातियों के लिए बड़ी घोषणा की है. उन्होंने पांच साल में 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया.
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) अभियान के बीच आरजेडी नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव (Chief Ministerial candidate Tejashwi Yadav) ने रविवार को बड़ा राजनीतिक बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगर बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो केंद्र सरकार द्वारा पारित ‘वक्फ (संशोधन) कानून’ को कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा. कटिहार और किशनगंज के मुस्लिम बहुल इलाकों में जनसभाओं को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा, “मेरे पिता लालू प्रसाद यादव ने कभी भी सांप्रदायिक ताकतों से समझौता नहीं किया. लेकिन नीतीश कुमार हमेशा ऐसी ताकतों के साथ रहे हैं. उन्हीं की वजह से आरएसएस और उसके संगठन नफरत फैला रहे हैं. बीजेपी को भारत जलाओ पार्टी कहा जाना चाहिए.”
10. कल देशभर में SIR की तारीखों का ऐलान करेगा चुनाव आयोग, पहले चरण में इतने राज्य हो सकते हैं शामिल
भारत निर्वाचन आयोग (ECI) सोमवार शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) आयोजित कर पूरे देश में मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन (SIR) की तारीखों की घोषणा करेगा. यह घोषणा शाम 4:15 बजे होगी, जिसमें मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार (Gyanesh Kumar), निर्वाचन आयुक्त सुखबीर सिंह संधु और विवेक जोशी के नेतृत्व में पूरी जानकारी साझा की जाएगी. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, पहले चरण में 10 से 15 राज्यों को शामिल किया जाएगा, जिनमें 2026 में विधानसभा चुनाव होने वाले राज्य भी शामिल हैं. एसआईआर मतदाता सूची को अपडेट और शुद्ध करने की एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जिसमें नए मतदाताओं का पंजीकरण, मृतकों के नाम हटाना, डुप्लिकेट प्रविष्टियां निकालना और स्थानांतरण जैसे कार्य शामिल होते हैं. आयोग की यह पहल विशेष रूप से उन राज्यों पर केंद्रित है जहां जल्द ही चुनाव होने हैं, जैसे तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल, असम और पुडुचेरी. इन राज्यों में 2026 में विधानसभा चुनाव निर्धारित हैं और मतदाता सूची की शुद्धता चुनावी प्रक्रिया की विश्वसनीयता सुनिश्चित करेगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved