बड़ी खबर

4 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

1. सीएम योगी की गाड़ी बीच रास्ते में अचानक हुई खराब, सुरक्षा अधिकारियों के फूले हाथ-पैर

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर (bijnor) में दो दिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गाड़ी अचानक खराब हो गई. जिसके बाद सुरक्षा अधिकारियों (security officers) के हाथ-पांव फूल गए. सुरक्षाकर्मी और अधिकारी तुरंत गाड़ियों से उतरे और सीएम को दूसरी गाड़ी में बैठाकर वहां से आगे बढ़ गए. दरअसल, बिजनौर में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) विदुर मंदिर दर्शन करने के बाद लौट रहे थे. उसी दौरान उनकी गाड़ी अचानक रुक गई. सीएम की गाड़ी रुकते ही काफिले में शामिल अधिकारी और नेता फौरन उनके पास पहुंचे. शनिवार की देर शाम मुख्यमंत्री योगी बिजनौर से 10 किलोमीटर दूर महात्मा विदुर के ऐतिहासिक मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे. दर्शन के बाद जब लौटकर वो डाक बंगला आ रहे थे, तभी बीच शहर में चौराहे के पास उनकी गाड़ी खराब हो गई. इसके बाद अधिकारी तुरंत उतरकर सीएम की गाड़ी के पास पहुंचे, तब ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी खराब हो गई है. उसके बाद काफिले में शामिल दूसरी गाड़ी में मुख्यमंत्री को बैठाकर डाक बंगला के लिए रवाना किया गया.

 

2. गोवा पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं सोनाली फोगाट के परिजन, CBI जांच के लिए हाईकोर्ट जाएगा परिवार

भाजपा नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत मामले में सीबीआई जांच को लेकर अब परिवार हाईकोर्ट का दरवाजा (high court door) खटखटाएगा। परिवार की तरफ से मंगलवार को हाईकोर्ट में रिट दायर की जाएगी। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के चीफ जस्टिस को भी इस बारे में पत्र लिखा गया है। इस बारे में सोनाली फोगाट के भांजे विकास ने जानकारी दी है। दूसरी ओर परिवार के लोगों का कहना है कि गोवा पुलिस (Goa Police) अपना समय व्यतीत कर रही है। प्रदेश सरकार (state government) भी सीबीआई जांच को लेकर चिंतित नहीं है। सीएम से दोबारा मिलने को लेकर समय मांगा गया है।

 

3. पोखरा हवाई अड्डे पर उड़ान भरने के बाद विमान ने खोया संतुलन, सात मिनट के भीतर की गई आपात लैंडिंग

नेपाल के पोखरा हवाई अड्डे (Pokhara Airport) से उड़ान भरने के सात मिनट के भीतर एक विमान की आपातकालीन लैंडिंग करवाई गई। विमान मस्टैंग के लिए उड़ान भरा था लेकिन पायलट को थोड़ी देर बाद ही कुछ खराबी महसूस हुई जिसके चलते आनन-फानन में इसकी आपात लैंडिंग की गई। विमान को सुरक्षित उतार लिया गया है। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। सभी यात्रियों का स्वास्थ्य अच्छा है। समाचार एजेंसी एएनआई ने हवाई अड्डे के अधिकारी के हवाले से जानकारी दी है। बता दें कि इससे पहले मई के महीने में खराब मौसम की वजह से नेपाल के पहाड़ी मस्तंग जिले में तारा एयर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस घटना में 22 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। अधिकारियों ने बताया था कि खराब मौसम की वजह से विमान बाएं के बजाए दाएं मुड़ गया था। इससे विमान पहाड़ों से टकरा गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

 


 

4. बांग्लादेश की PM शेख हसीना का बड़ा बयान, रोहिंग्या मुसलमानों को बताया देश का बड़ा बोझ

बांग्लादेश (Bangladesh) की प्रधानमंत्री शेख हसीना 5 सितंबर, सोमवार को भारत दौरे पर आने वाली हैं. इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों (Hindu temples) को तोड़े जाने और रोहिंग्या मुसलमानों (Rohingya Muslims) को लेकर बात की है. उन्होंने रोहिंग्या मुसलमानों पर बता करते हुए कहा कि ये देश के लिए बहुत बड़ा बोझ हैं और उन्हें लगता है कि इस मुद्दे का सामाधान निकलाने में भारत (India) एक बड़ी भूमिका निभा सकता है. उन्होंने इस बात को स्वीकार किया है कि रोहिंग्या मुस्लिम्स उनके देश के लिए एक चुनौती बन गए हैं. उन्होंने कहा, “जैसा कि आप जानते हैं कि हमारे लिए ये एक बहुत बड़ा बोझ है. भारत एक विशाल देश है, आप समायोजित कर सकते हैं लेकिन आपके पास ज्यादा नहीं है. तो वहीं बांग्लादेश में एक लाख से ऊपर रोहिंग्या मुस्लिम्स हैं. तो हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय और पड़ोसी देशों से बात कर रहे हैं, वो कुछ कदम उठाएं जिससे कि वो वापस अपने देश आ सकें.”

 

5. बिहार में राजद नेता को गोलियों से किया छलनी, लालू-तेजस्वी के करीबी थे मृतक

बिहार के रोहतास जिले (Rohtas district of Bihar) में अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. जिला के करगहर में पैक्स अध्यक्ष विजेंदर यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. विजेंद्र यादव करगहर के प्रमुख भी रह चुके थे और फिलहाल पैक्स अध्यक्ष भी हैं. वो पिछले तीन दशक से लालू प्रसाद यादव तथा राजद से जुड़े हुए थे, साथ ही तेजस्वी यादव के करीबी माने जाते थे. रविवार की सुबह सवेरे जब वो कुछ मजदूरों के साथ अपने धान के खेत में सोहनी कराने पहुंचे तो उसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी आए और उनसे हालचाल जानना चाहा. कुछ निजी बात करने के बहाने खेत से बाहर सड़क पर बुलाया. थोड़ी देर बातचीत करने के बाद पीछे से उनके गर्दन तथा सिर में गोली मार दी. जिससे विजेंद्र यादव की मौके पर ही मौत हो गई.

 

6. जम्मू से कांग्रेस पर गुलाम नबी का निशाना, बोले- मेरी नई पार्टी से उनमें बौखलाहट

कांग्रेस से इस्तीफा के बाद पहली बार गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) आज जम्मू में बड़ी रैली को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि मेरी नई पार्टी बनाने से उनमें बोखलाहट है. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के अपने मुख्यमंत्रित्व काल में पूरी की गई विकास योजनाओं का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री था तो भ्रष्टाचार को बंद किया था. उन्होंने कहा कि पिछले 26 साल में अगर किसी राज्य के लिए सबसे ज्यादा योजनाओं को मंजूरी दिलवाई है तो वह है जम्मू-कश्मीर है. जम्मू के सैनिक कॉलोनी में गुलाम नबी आजाद ने रैली को संबोधित करते हिए कहा कि वो लोग जो हमें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं उनकी पहुंच सिर्फ ट्विटर, कंप्यूटर और SMS पर है इसलिए कांग्रेस जमीन से गायब हो गई है. उन्होंने कहा कि आज मैं देखता हूं कि कांग्रेस के लोगों को जब सुबह बस से जेल में ले जाया जाता है और वे उसी समय DG एवं पुलिस कमिश्नर को फोन करते हैं और कहते हैं कि हमारा नाम लिख लीजिए और हमें 1 घंटे में छोड़ दीजिए इसलिए आज कांग्रेस आगे नहीं बढ़ पा रहा है.

 


 

7. ममता के एक और MLA के यहां CBI की छापेमारी, चिट फंड स्कैम में हो रही जांच

सीबीआई पश्चिम बंगाल (West Bengal) में एक और छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दे रही है। यह छापेमारी बीजपुर जिले (Bijpur District) से टीएमसी के विधायक सुबोध अधिकारी के यहां चल रही है। जानकारी के मुताबिक यह छापेमारी उनके नॉर्थ 24 परगना जिले में विभिन्न ठिकानों पर की जा रही है। मामला हालीशहर म्यूनिसिपैलिटी चेयरमैन चिट फंड स्कैम से जुड़ा बताया जा रहा है। सीबीआई अफसरों की एक टीम सुबोध अधिकारी के भाई कमल अधिकारी के घर पहुंची है। कमल अधिकारी कंचनपारा म्यूनिसिपैलिटी के चेयरमैन हैं। जानकारी के मुताबिक सीबीआई की कुल छह टीमें नॉर्थ 24 परगाना जिले के हालीशहर और कंचनपारा में रविवार सुबह से ही जुटी हुई हैं। इससे पहले सीबीआई ने शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस नेता और हालीशहर म्यूनिसिपैलिटी चेयरमैन राजू साहनी को गिरफ्तार किया था। राजू साहनी की गिरफ्तारी चिट फंड घोटाले के संबंध में की गई है। इस दौरान जांच एजेंसी ने 80 लाख रुपए कैश और 2.75 करोड़ रुपए की संपत्ति के कागजात भी बरामद किए।

 

8. रैली में राहुल गांधी का सीधा PM मोदी पर अटैक, 2024 के लिए क्या है संकेत

दिल्ली के रामलीला मैदान (Delhi’s Ramlila Maidan) में कांग्रेस महंगाई के खिलाफ ‘हल्लाबोल रैली’ कर रही है। इस मौके पर कांग्रेस के लगभग सभी वरिष्ठ नेता रामलीला मैदान में पहुंचे। इस रैली में राहुल गांधी को बड़े चेहरे के तौर पर पेश किया गया है। बता दें कि हाल ही में कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर भी बहस छिड़ी हुई है। 17 अक्टूबर को चुनाव होना है। इससे पहले ही जयराम रमेश समेत कई नेता कह चुके हैं कि वे राहुल गांधी को अध्यक्ष रूप में देखना चाहते हैं। अब इस हल्लाबोल रैली से भी यही नजर आ रहा है कि कांग्रेस राहुल गांधी के लिए पिच तैयार कर रही है। संभव है कि 2024 आम चुनाव के लिए यह बड़ी तैयारी हो और यहीं से आगे के मुद्दे तय हो जाएं। राहुल गांधी ने रैली में सीधा प्रधानमंत्री मोदी का नाम लेते हुए कहा कि वह देश में घृणा फैला रहा है। इससे हमारे देश के दुश्मनों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस मिलकर देश में डर और घृणा का माहौल बना रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि जो भी मोदी के खिलाफ बोलता है उसे 55 घंटे के लिए ईडी ऑफिस में बैठना पड़ता है। लेकिन मैं प्रधानमंत्री जी को बताना चाहता हूं कि मुझे ईडी से डर नहीं लगता।

 


 

9. टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का सड़क हादसे में निधन

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री (Cyrus Mistry, former chairman of Tata Sons) की सड़क हादसे में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पालघर के पास यह हादसा हुआ है। ऐक्सिडेंट के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मिस्त्री चार साल तक टाटा ग्रुप के चेयरमैन रह चुके हैं। जानकारी के मुताबिक वह अहमदाबाद से मुंबई वापस जा रहे थे। पालघर के पास एक ब्रिज पर मर्सिडीज गाड़ी से उनका ऐक्सिडेंट हो गया। पीटीआई के मुताबिक यह हादसा दोपहर करीब 3 बजे हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक मिस्त्री के साथ उनके ड्राइवर की भी मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में सायरस और उनके ड्राइवर की मौत हुई जबकि दो लोग घायल हो गए हैं। इसी साल 28 जून को उनके पिता और बड़े उद्योगपति पालोनजी मिस्त्री का निधन हो गया था।

 

10. पाकिस्तान में बाढ़ के बाद 47000 से अधिक गर्भवती महिलाओं पर संकट

पाकिस्तान (Pakistan) में बाढ़ के बाद स्थिति काफी दयनीय होगी है। मूसलाधार बारिश के बाद आई बाढ़ की वजह से अब तक 1200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। लाखों की संख्या में लोग राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं। स्थिति ऐसी है कि अकेले सिंध प्रांत 47000 से अधिक गर्भवती महिलाएं आश्रय शिविरों में शरण ली हुई हैं। बाढ़ की वजह से सबसे ज्यादा दो प्रांत बलूचिस्तान और सिंध प्रांत प्रभावित हैं। स्थानीय मीडिया ने रविवार को प्रांतीय स्वास्थ्य मंत्री के हवाले से बताया कि पाकिस्तान में बाढ़ से प्रभावित 47,000 से अधिक गर्भवती महिलाएं सिंध प्रांत में आश्रय शिविरों में हैं। सिंध की स्वास्थ्य मंत्री अजरा पेचुहो ने बाढ़ से प्रभावित महिलाओं के आंकड़े साझा किए हैं। उन्होंने कहा कि बाढ़ के बाद हजारों की संख्या में लोग बीमारी से पीड़ित मिले हैं।

Share:

Next Post

मिस्त्री और रतन टाटा का ये झगड़ा रहा, इतिहास का सबसे बड़ा विवाद

Sun Sep 4 , 2022
नई दिल्ली: अगर बात कॉरपोरेट जगत की जाए तो साइरस मिस्त्री और रतन टाटा के बीच का विवाद सबसे बड़ा रहा. वर्षों तक इनके बीच मनमुटाव और विवाद चलता रहा. इन दोनों के बीच के आंतरिक झगड़े को इतिहास का सबसे बड़ा विवाद माना जाता है. लाख कोशिशों और बीच-बचाव के बाद भी दोनों पक्षों […]