बड़ी खबर

9 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

1. बड़ी खबर: पूर्व CM चंद्रबाबू नायडू गिरफ्तार, आंध्र प्रदेश में CID का बड़ा एक्शन

तेलुगु देशम पार्टी (TDP) प्रमुख और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू (Former Chief Minister of Andhra Pradesh N Chandrababu Naidu) को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है. टीडीपी (TDP) ने इस बारे में जानकारी दी है.पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू को राज्य के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें अब मेडिकल (Medical) जांच के लिए नंदयाल अस्पताल में ले जाया जा रहा है, जिसके बाद उन्हें कोर्ट के समक्ष में पेश किया जाएगा. चंद्र बाबू नायडू ने अपनी यात्रा के दौरान शुक्रवार को नंद्याल जिले के बनगनपल्ली में जनसभा को संबोधित किया था. सार्वजनिक संबोधन के बाद नायडू अपनी वैनिटी वैन में आराम कर रहे थे. शनिवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे एपी सीआईडी नायडू को गिरफ्तार करने के लिए उनकी वैनिटी वैन में पहुंची, लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने वाहन को घेर लिया और आंध्र प्रदेश सीआईडी को गिरफ्तार नहीं करने दिया. नेताओं और आंध्र प्रदेश सीआईडी पुलिस के बीच तीखी बहस हुई जिसके बाद सुबह करीब 6 बजे नायडू वैन से उतरे और पुलिस के साथ चर्चा की. उनकी गिरफ्तारी के लिए 51सीआरपीसी के तहत नोटिस जारी किया गया था. नायडू ने मामले की डिटेल्स मांगी, लेकिन पुलिस ने यह कहते हुए विवरण देने से इनकार कर दिया है कि डिटेल्स माननीय अदालत के समक्ष पेश की गई है. पुलिस ने कहा कि मामले की विस्तृत जानकारी और रिमांड रिपोर्ट नायडू से पूछताछ के बाद दी जाएगी. नायडू पुलिस के साथ सहयोग करने के लिए सहमत हुए थे.

 

2. मोरक्को में भूकंप: 6.8 मापी गई तीव्रता, 132 लोगों की मौत

मोरक्को (Morocco) के मराकेश के दक्षिण-पश्चिम हिस्से (south-west part of Marrakesh) में शुक्रवार देर रात को 6.8 तीव्रता के जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसमें लगभग 132 लोगों की जान चली गई. इस बात की जानकारी यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने दी. बताया गया कि भूकंप के झटके रात के करीब 11:11 बजे महसूस किए गए. इस भूकंप (Earthquake) के झटके का एपीसेंटर मारकेश से 71 किलोमीटर दूर 18.5 किलोमीटर की गहराई पर था. सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट किए गए वीडियो के मुताबिक भूकंप (Earthquake) की झटके की वजह से मलबा संकरी गलियों में बिखरा पड़ा था और लोगों के घरों के सामान अलमारियों से गिर गया. भूकंप (Earthquake) की तीव्रता को लेकर यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने शुरुआती आंकड़े पेश किए, जिसको लेकर उन्होंने आर्थिक नुकसान को दर्शाने के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें अनुमान लगाया गया है कि ज्यादा नुकसान होने की संभावना है. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने शुरुआती आंकड़े पेश करते हुए भूकंप के झटकों की वजह से हुई मौतों के लिए पीला अलर्ट जारी किया गया है, जो दर्शाता है कि कुछ हताहत होने की संभावना है. USGS ने कहा, “इस क्षेत्र की आबादी वैसे इलाकों में रहती है, जो भूकंप के झटकों के प्रति अत्यधिक संवेदनशील है.”

 

3. कांग्रेस का बड़ा दांव: प्रियंका गांधी MP में संभालेगी चुनावी कमान, 40 से ज्यादा रैली- सभाएं करेंगी

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) में प्रियंका गांधी (Priyanka gandhi) कांग्रेस के इलेक्शन कैंपेन की कमान संभालेंगी। मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) में वह लगभग 40 जनसभाएं और रैलियां करेंगी। एक दिन में उनकी 2 से 3 रैलियां रहेंगी। चुनाव की घोषणा होने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका कमोबेश हर दूसरे दिन यहां रहेंगी। प्रियंका के साथ कई बार राहुल गांधी भी नजर आएंगे, लेकिन मध्यप्रदेश में कैंपेन की रणनीति को अंतिम रूप प्रियंका ही देंगी। राहुल छत्तीसगढ़, राजस्थान का कैंपेन लीड करेंगे। बीच-बीच में प्रियंका भी छत्तीसगढ़, राजस्थान व तेलंगाना में सभाएं करेंगी। प्रियंका के दफ्तर ने भी इस बात की पुष्टि की है कि चुनाव की घोषणा होते ही प्रियंका गांधी के MP में दौरे शुरू हो जाएंगे। हमने कांग्रेस से जुड़े वरिष्ठ नेताओं से सवाल किया कि क्या प्रियंका MP में कैंप करेंगी? तो जवाब मिला कि ऐसा नहीं होगा। प्रियंका औसतन हर दूसरे- तीसरे दिन मध्यप्रदेश में होंगी।

 


 

4. क्या देश का बदल गया नाम? PM मोदी के आगे नेम प्लेट पर ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ लिखा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के स्वागत भाषण के साथ आज शनिवार को दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन (Two-day G20 summit) की शुरुआत हो गई. हालांकि इस सम्मेलन की सबसे खास बात यह रही कि मंच पर पीएम मोदी के सामने लगाए जाने वाले कंट्री नेम प्लेट पर इंडिया की जगह भारत लिखा हुआ था. देश में पिछले कुछ दिनों से इंडिया की जगह भारत नाम करने की चर्चा जोरों पर चल रही है. इससे पहले जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर भेजे गए निमंत्रण पत्र में भी ‘प्रेजिडेंट ऑफ इंडिया’ की जगह ‘प्रेजिडेंट ऑफ भारत’ लिखा गया था, जिसकी वजह से देश का नाम बदले जाने की चर्चा छिड़ गई है. सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर लोग अपने-अपने तर्क दे रहे हैं. यही नहीं विपक्षी दलों की ओर से भी इंडिया की जगह भारत नाम लिखे जाने पर मोदी सरकार को घेरा गया. विपक्षी दल केंद्र सरकार के देश का नाम भारत किए जाने की कवायद को लेकर लगातार आलोचना कर रहा है. कांग्रेस नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस पर कहा कि विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA नाम से जब से गठबंधन बना है, इनकी चूलें हिल गई हैं.

 

5. G20 की सबसे बड़ी चुनौती के आगे नहीं झुका भारत, चीन और रूस के विरोध के बावजूद उठाया ये बड़ा कदम

जी-20 (G20 summit) इस बार कई बातों को लेकर सुर्खियों में है. शनिवार को इसकी शुरुआत के दौरान जहां भारत ने अफ्रीकी यूनियन को इसका सदस्य बनाने की वकालत की तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय पक्ष ने रूस-यूक्रेन संकट पर गतिरोध को तोड़ने के प्रयास में नेताओं के घोषणापत्र के लिए जी20 सदस्य देशों के बीच एक नया मसौदा सर्कुलेट किया. जी-20 सदस्य देश और जी7 सदस्य देश के लोगों ने कहा कि शुक्रवार को तैयार किए गए घोषणा पत्र के मसौदे में, जिस पर ज्यादातर जी20 सदस्य देशों ने सहमति जताई थी, उसमें “भूराजनीतिक स्थिति” या यूक्रेन संकट पर पैराग्राफ को खाली छोड़ दिया गया था. इन देशों के नेताओं की मानें तो जी20 के वार्ताकारों ने मसौदे में 75 अन्य पैराग्राफों पर एक समझौता किया था, जिसमें जलवायु परिवर्तन के लिए वित्तपोषण, बहुपक्षीय विकास बैंकों में सुधार और क्रिप्टोकरेंसी के विनियमन जैसे मुद्दे शामिल थे. जी20 नेताओं के निजी प्रतिनिधि, गुरुवार और शुक्रवार को कई सत्रों के बावजूद यूक्रेन पर पैराग्राफ पर एक समझौते पर पहुंचने में असमर्थ रहे थे. ये सत्र 6 सितंबर को मानेसर में चौथी और अंतिम शेरपा बैठक के समापन के बाद आयोजित किए गए थे. भारतीय पक्ष ने आज (शनिवार) सुबह अन्य G20 सदस्यों के बीच यूक्रेन मुद्दे पर मसौदा पैराग्राफ वितरित किया. अब अन्य स्टेट भी इस पर विचार कर रहे हैं.

 

6. ‘मेहमानों से सच छिपाने की जरूरत नहीं’, G20 समिट के बीच राहुल गांधी का केंद्र पर निशाना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने केंद्र सरकार (Central government) पर जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान लोगों को छुपाने का आरोप लगाया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया, “भारत सरकार हमारे लोगों और जानवरों को छिपा रही है. हमारे मेहमानों के सामने भारत की सच्चाई छिपाने की कोई जरूरत नहीं है.” गौरतलब है कि राहुल गांधी इस समय दिल्ली में नहीं हैं. वह एक हफ्ते के यूरोप दौरे पर हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले कांग्रेस ने दिल्ली के वसंत विहार की एक झुग्गी बस्ती कुली कैंप का एक वीडियो शेयर किया था, जिसे जी20 शिखर सम्मेलन से पहले छिपा दिया गया था. इसके अलावा एक अन्य वीडियो में कांग्रेस ने दावा किया था कि दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय नेताओं के आगमन से पहले कई सड़कों से कुत्तों को बेरहमी से घसीटा गया और पिंजरे में डाल दिया गया. वीडियो में दावा किया गया कि इन कुत्तों को भोजन और पानी नहीं दिया जा रहा है. इसके चलते वे अत्यधिक तनाव और भय का सामना कर रहे हैं. ऐसे में यह जरूरी है कि हम ऐसे भयावह कृत्यों के खिलाफ अपनी आवाज उठाएं और इन बेजुबान पीड़ितों के लिए न्याय की मांग करें.

 


 

7. G20 में शामिल होने भारत आए बाइडेन को कोर्ट से झटका, सोशल मीडिया पर सेंसरशिप को लेकर आया ये आदेश

भारत (India) में चल रहे जी-20 सम्मेलन में शामिल होने आए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) को कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने कहा है कि ह्वाइट हाउस और एफबीआइ सोशल मीडिया मंचों को उन पोस्ट को हटाने के लिए मजबूर नहीं कर सकते, जो उन्हें पसंद नहीं हैं। अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स में एक संघीय अदालत ने शुक्रवार को निचली अदालत के उस आदेश को वापस ले लिया, जिसमें कोविड-19 और अन्य मुद्दों के बारे में विवादास्पद सामग्री को लेकर सोशल मीडिया कंपनियों के साथ बाइडन प्रशासन के संचार पर रोक लगा दी गई थी। न्यू ऑरलियन्स में पांचवें अमेरिकी सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स ने शुक्रवार को कहा कि व्हाइट हाउस, सर्जन जनरल, रोग नियंत्रण केंद्र और एफबीआई सोशल मीडिया मंचों को उन पोस्ट को हटाने के लिए “मजबूर” नहीं कर सकते हैं, जो सरकार को पसंद नहीं हैं। संघीय अदालत ने लुसियाना स्थित न्यायाधीश द्वारा चार जुलाई को जारी किये गये एक आदेश को खारिज कर दिया, जिसमें कई सरकारी एजेंसियों को इस तरह की सामग्री हटाने का आग्रह करने के लिये फेसबुक और एक्स (पूर्व में ट्विटर) जैसे सोशल मीडिया मंचों से संपर्क करने पर रोक लगा दी गई थी।

 

8. त्रिपुरा में भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर दर्ज की गई इतनी तीव्रता

उत्तर पूर्वी राज्य त्रिपुरा में भूकंप (earthquake in tripura) आने का क्रम जारी है। शनिवार को भी यहां भूकंप से धरती कांप उठी। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञानं केंद्र के अनुसार, दोपहर के 3:48 बजे यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए। केंद्र ने बताया कि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 दर्ज की गई। केंद्र के अनुसार, त्रिपुरा में धर्मनगर के 72 किमी उत्तर पूर्व में यह झटके महसूस किए गए। वहीं इससे पहले 24 जुलाई को भी त्रिपुरा में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस दौरान रिक्टर स्केल पर 3.8 तीव्रता के झटके महसूस किए गए थे। यह धरती मुख्य तौर पर चार परतों से बनी हुई है, जिन्‍हें इनर कोर, आउटर कोर, मैन्‍टल और क्रस्ट कहा जाता है। क्रस्ट और ऊपरी मैन्टल को लिथोस्फेयर कहा जाता है। ये 50 किलोमीटर की मोटी परतें होती हैं, जिन्हें टैक्‍टोनिक प्लेट्स कहा जाता है। ये टैक्‍टोनिक प्लेट्स अपनी जगह से हिलती रहती हैं, घूमती रहती हैं, खिसकती रहती हैं। ये प्‍लेट्स अमूमन हर साल करीब 4-5 मिमी तक अपने स्थान से खिसक जाती हैं।

 


 

9. ‘G20 Summit: अफ्रीकन यूनियन को मिली सदस्यता से लेकर कई बड़े फैसले, जानिए आज के दिन की 10 बड़ी बातें

राजधानी दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन (G20 summit in Delhi) शुरू हो चुका है। सभी सदस्य देश इस बैठक में शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपने भाषण के साथ बैठक की शुरुआत की और सभी देशों से दिल्ली पहुंचे मेहमानों का स्वागत किया। आज की बैठक का एक अहम फैसला अफ्रीकन यूनियन को G20 की सदस्यता दिए जाने से जुड़ा रहा। 10 पॉइंट्स में जानिए पहले सेशन से जुड़ी अहम बातें। प्रधानमंत्री मोदी ने जानकारी दी है कि टीम के हार्ड वर्क से नई दिल्ली जी20 लीडर्स घोषणा पत्र पर आम सहमति बन गई है। G20 समिट के पहले सेशन को ‘वन अर्थ’ सेशन कहा गया, जिसे सुबह साढ़े दस से दोपहर डेढ़ बजे रखा गया था। दूसरा सेशन ‘वन फैमिली’ थीम पर दोपहर 3 बजे से शुरू हुआ है, जिसमें अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा होगी। शाम में राष्ट्रपति के बुलावे पर डिनर होगा, जिसमें सभी देशों के प्रमुख शामिल होंगे। पीएम मोदी ने पहले सत्र की शुरुआत करते हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया और मोरक्को में आए भूकंप में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की। इस दौरान पीएम ने कहा कि भारत मोरक्को की हर तरह की सहायता के लिए आगे है। पहले सेशन से जुड़ी सबसे अहम और बड़ी बात अफ्रीकन यूनियन (AU) को G20 का स्थायी सदस्य बनाया जाना था। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने यह ऐलान किया और कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास ही हमारा मिशन होना चाहिए।

 

10. शिवराज कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई बड़े फैसले, लाडली बहनों के लिए भी बड़ी खुशखबरी

मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने मॉब लिंचिंग (mob lynching) होने पर पीड़ित और उसके आश्रितों को आर्थिक मदद देने वाली योजना को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना (Chief Minister Ladli Brahm Awas Yojana) में अब यदि किसी लाड़ली बहन के पास घर नहीं है तो सरकार उसे घर बनाकर देगी। इसके लिए मुख्यमंत्री अंत्योदर आवास योजना (Chief Minister Antyodaya Housing Scheme) का नाम बदला गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में कैबिनेट की बैठक हुई। मॉब लिंचिंग पीड़ितों और उनके आश्रितों को राहत एवं पुनर्वास के लिए मध्य प्रदेश मॉब लिचिंग पीड़ित प्रतिकर योजना-2023 को मंजूरी दी गई है। इस योजना के तहत पांच या अधिक व्यक्तियों की भीड़ किसी एक या अधिक व्यक्तियों को धर्म, जाति, लिंग, जन्मस्थान, भाषा, खान-पान, यौन अपराध, राजनीतिक संबद्धता, जातीयता अथवा अन्य किसी आधार पर हानि पहुंचाए जाने पर राज्य सरकार आर्थिक मदद करेगी। पीड़ित की मौत होने पर आश्रितों को पांच से 10 लाख रुपये, दुष्कर्म और सामूहिक दुष्कर्म पीड़ितों को सात से दस लाख रुपये, दिव्यांग होने पर एक से दो लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। एसिड हमले में पीड़ित को आठ लाख रुपये दिए जाएंगे।

Share:

Next Post

इंदौर की 56 दुकान की तर्ज पर उज्जैन में नैवेध लोक

Sat Sep 9 , 2023
उज्जैन। राजा महाकाल की नगरी उज्जैन में अब इंदौर की 56 दुकान की तर्ज पर नैवेध लोक तैयार किया जाएगा…। नानाखेड़ा बस स्टैंड के पास टाइमर के साथ 180 दिन में यूडीए का 36 दुकान का ‘नैवेद्य लोक’ बनेगा…। प्राधिकरण अध्यक्ष श्याम बंसल, सीईओ संदीप सोनी द्वारा तैयार की है प्लानिंग…। शनिवार को शनिवार को […]