img-fluid

NIA के रडार पर लॉरेंस बिश्नोई, नीरज बवाना समेत 10 गैंग, दिल्ली-हरियाणा समेत 60 जगहों पर की छापेमारी

September 12, 2022

नई दिल्ली । नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने गैंगस्टरों (gangsters) और उनके सहयोगियों पर बड़ी कार्रवाई की है. NIA ने सोमवार को उत्तर भारत (North India) में करीब 60 जगहों पर छापेमारी (raid) की है. इस छापेमारी में वे टॉप गैंग रडार पर हैं, जो भारत में, जेलों या विदेश में बैठकर ऑपरेट की जा रही हैं. हाल ही में NIA ने हरियाणा और पंजाब पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी.

NIA ने गैंगस्टरों और उनकी गैंग्स पर कार्रवाई के लिए पूरा डॉजियर तैयार किया है. टारगेट किलिंग समेत अन्य गतिविधियों में शामिल गैंगस्टरों पर ये कार्रवाई की जा रही है. NIA ने दिल्ली-NCR, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और पश्चिमी UP में ये छापेमारी की है. हाल ही में NIA ने हाल ही में नीरज बवाना गैंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग समेत 10 गैंगस्टर पर केस दर्ज कर जांच शुरू की थी. इन पर UAPA की धारा लगाई गई थी.

गैंगस्टर्स का ISI और खालिस्तानियों संबंध
दरअसल, कुछ मामलों में जांच के दौरान खासतौर पर पंजाब के गैंगस्टर्स का ISI और खालिस्तानी आतंकियों के साथ संबंध की बात सामने आई थी. इसके बाद NIA ने ये शिकंजा कसा है. NIA ने नीरज बवाना, लॉरेंस बिश्नोई और टिल्लु ताजपुरिया समेत 10 गैंगस्टर की लिस्ट तैयार की थी. अब इन गैंग्स के ठिकानों पर छापेमारी की गई है.


आतंक फैला रहे ये गैंग
सूत्रों के मुताबिक, NIA डोजियर में कहा गया है कि आतंक का पर्याय बन चुके ये गैंग टारगेट किलिंग करते हैं और सोशल मीडिया पर इसके जरिए युवाओं को बरगलाते हैं. साथ ही गैंगवार का दुष्प्रचार करते है. सोशल मीडिया पर अपने क्राईम और गैंगवार की अपनी फोटो डालकर गैंग के मुखिया अपने आप को रॉबिन हुड बनाते हैं.

‘दिल्ली के दाऊद’ पर भी एक्शन
NIA डॉजियर के मुताबिक, नीरज सहरावत उर्फ नीरज बवाना और उसका गैंग दिल्ली समेत दूसरे राज्यों में बड़े बड़े लोगो की किलिंग और आतंक फैलाने में लगे हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक, नीरज बवाना और इसके गैंग का लारेंस बिश्नोई से गैंगवार भी चलता है.बवाना गैंग ऐसा गैंगस्टर जिसे अपराध की दुनिया के लोग ‘दिल्ली का दाऊद’ भी कहते हैं. नीरज बवाना जेल में है लेकिन गुर्गों की बदौलत उसका खौफ अब भी बरकरार है. पंजाबी सिंगर से नेता बने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के कुछ घंटे बाद ही दिल्ली के गैंगस्टर नीरज बवाना ने लारेंस बिश्नोई गैंग से बदले का ऐलान कर सनसनी मचा दी थी.

गृह मंत्रालय ने दिया आदेश
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लारेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ समेत कई बड़े गैंगटर्स पर UAPA के तहत FIR दर्ज की थी, इस मामले में एनआईए भी जांच कर रही है. गृह मंत्रालय के आदेश पर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के नामी गैंग पर बड़े पैमाने पर शिकंजा कसने के लिए UAPA के तहत FIR दर्ज की थी. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने UAPA के तहत 2 अलग अलग FIR दर्ज की हैं.

FIR के मुताबिक स्पेशल सेल को इनपुट मिला है कि लारेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़, विक्रम बराड़, जग्गू भगवान पुरिया, संदीप उर्फ काला जठेड़ी, सचिन थापन, अनमोल बिश्नोई, लखबीर सिंह लाडा देश की अलग अलग जेलों के अलावा, कनाडा, पाकिस्तान दुबई से अपना अपना गैंग चला रहे हैं. ये गैंग विदेशों से बड़े हथियार मंगवा रहे हैं और टारगेट किलिंग को अंजाम दे रहे हैं. लारेंस बिश्नोई पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंडा का करीबी भी है.

Share:

  • Chhattisgarh : कोरबा में खड़े ट्रेलर को बस ने मारी टक्‍कर, 7 लोगों की मौत, तीन घायल

    Mon Sep 12 , 2022
    कोरबा । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरबा जिले (Korba District) के मडई घाट के पास सड़क पर खड़े एक ट्रेलर और बस (trailer and bus) के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में सात लोगों की मौत (Death) हो गई है और तीन घायल (Injured) हो गए। घटना सुबह करीब चार बजे की है। घायलों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved