img-fluid

आलिमी तब्लीगी इज्तिमा में आएंगे 10 लाख लोग

November 17, 2022

  • शहर में जमातियों के आने का सिलसिला भी जल्द होगा शुरू
  • शहर के ट्रैफिक पर नहीं होता इसका असर, तकरीबन 2 हजार वालंटियर संभालेेंगे ट्रैफिक

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के ईंटखेड़ी में दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम होगा। यहां आलिमी तब्लीगी इज्तिमा आयोजित होगा जोकि मुस्लिम समुदाय के दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक है। 18 से 21 नवंबर तक यानि चार दिन तक चलनेवाले इस आयोजन में देशभर से करीब 10 लाख लोग जुटेंगे। इज्तिमा की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। इस बार इस आयोजन में आनेवाले लाखों लोगों की सुविधा के लिए हजारों वालिंटियर सक्रिय हो चुके हैं।
शहर में जमातियों के आने का सिलसिला भी शीघ्र ही शुरु हो जाएगा। बाहर से आने वाले जमातियों को बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन से इज्तिमा स्थल तक ले जाने के लिए बस, ट्रक, कार आदि की व्यवस्था रहेगी. इसी प्रकार शहर में ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति न बने, इसके लिए चौक चौराहों पर वॉलंटियर भी पुलिस के साथ तैनात रहेंगे. ये सभी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था संभालेंगे। इज्तिमा के दौरान तकरीबन 20 हजार वॉलंटियर सेवा देंगे। इनमें से 2 हजार वॉलंटियर तो ट्रैफिक ही संभालेेंगे। इज्तिमा के दौरान लाखों लोग जुटते हैं. इसके बाद भी शहर के ट्रैफिक पर इसका ज्यादा असर नहीं पड़ता है. इसका अहम कारण यह है कि वॉलंटियर जगह-जगह व्यवस्था संभालते हैं। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड से ईटखेड़ी इज्तिमा स्थल पर तकरीबन हर चौक-चौराहे पर 10 से 25 वॉलंटियरों की टीम होती है जो वाहनों की आवाजाही की व्यवस्था को संभालते हैं। करोंद में ट्रैफिक के इंतजाम देखने वाले मोहम्मद सईद खान ने बताया कि हमारी टीम में 25 लोग शामिल हैं जो यहां जरूरी व्यवस्था संभालेंगे। इज्तिमा के दौरान तकरीबन 20 हजार वॉलंटियर सेवा देंगे।



ग्रीन इज्तिमा, क्लीन इज्तिमा
इज्तिमागाह पर पॉलीथीन के इस्तेमाल पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। क्लीन, ग्रीन और प्रदूषण मुक्त इज्तिमा की अवधारणा के साथ ये मजहबी समागम होगा। इस बार यहां नॉनवेज के स्टॉल भी नहीं रहेंगे, सिर्फ शाकाहारी खाने की व्यवस्था रहेगी। ईंटखेड़ी स्थित इज्तिमागाह पर जरूरी इंतजामों को पूरा करने के लिए काम तेजी से किए जा रहे हैं। विभिन्न सरकारी एजेंसी नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, पीएचई, बिजली विभाग आदि यहां कामों को अंजाम देने में जुटे हुए हैं। इसके अलावा शहर भर से बड़ी तादाद में वॉलंटियर भी इज्तिमागाह पहुंच कर विभिन्न कामों को निपटाने में लगे हुए हैं।

Share:

  • सर्दी बढऩे से गुनगुनी लगने लगी धूप

    Thu Nov 17 , 2022
    रात का पारा मामूली चढ़ा भोपाल। वर्तमान में मध्य प्रदेश के मौसम को प्रभावित करने वाली कोई मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है। उत्तर भारत में ठंड बढऩे लगी है। वहां से आ रही सर्द हवाओं के असर से मध्य प्रदेश में सिहरन बढऩे लगी है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अभी मौसम का मिजाज इसी तरह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved