इंदौर। दीपावली के दूसरे दिन ही डीआईजी कार्यालय (DIG Office) से एक बार फिर 106 पुलिसवालों (Policemen) के तबादले (Transfers) की लिस्ट ( List) निकली है, जिसमें ज्यादातर थानेदारों (Thanedars) और सूबेदारों (Subedars) के थाने बदले गए हैं।
लिस्ट के अनुसार जूनी इंदौर (Juni Indore) में पदस्थ थानेदार अंकिता मंडलोई को राजेंद्र नगर थाने, भंवरकुआं (Bhanwarkuan) से विक्रम मंडलोई को बेटमा (Betma) और समयलाल यादव और बिरजू गोयल को पंढरीनाथ (Pandharinath), रावजी बाजार (Raoji Bazar) से संतरामसिंह और ब्रजेश शर्मा को क्रमश: अन्नपूर्णा और मल्हारगंज भेजा गया है। संतोष मिश्र का सराफा से द्वारकापुरी, प्रेमसिंह निगवाल और धरमवीरसिंह चौहान को पंढरीनाथ से भंवरकुआं, विजेंद्र शर्मा को एरोड्रम से सदर बाजार, लोकेंद्रसिंह खड़ेल को चंदननगर से मल्हारगंज सहित कई थानेदारों को दूसरे थानों में पदस्थ किया गया है। ट्रैफिक (Traffic) के 13 सूबेदारों को पूर्व से पश्चिम तो जो पश्चिम में पदस्थ थे, उन्हें पश्चिम से पूर्वी क्षेत्र पहुंचाया गया है। एक टीआई दिलीपसिंह परिहार को पूर्वी यातायात क्षेत्र (East Traffic Zone) से पश्चिम यातायात क्षेत्र (West Traffic Area) में पदस्थ किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved