• img-fluid

    पंजाब के लुधियाना में एक फैक्ट्री से गैस का रिसाव होने से 9 बच्चों सहित 11 लोगों की मौत

  • April 30, 2023


    चंडीगढ़ । पंजाब के लुधियाना में (In Punjab’s Ludhiana) घनी आबादी वाले गियासपुरा इलाके में (In the Densely Populated Giaspura Area) रविवार को एक फैक्ट्री से (From A Factory) गैस का रिसाव होने से (Due to Gas Leakage) नौ बच्चों सहित 11 लोगों की (11 People Including 9 Children) मौत हो गई (Died) और कई लोग बीमार हो गए (And Many People Got Sick) ।


    एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि “गैस लीक के कारण नौ लोगों की मौत हो गई और कई लोगों ने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की।” उपायुक्त सुरभि मलिक ने बताया कि इस घटना में 11 लोगों की मृत्यु हो गई है। सरकार ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। हादसे में घायल हुए लोगों को सरकार 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि और सभी आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करेगी।

    एनडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंच गए हैं और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सांस लेने में दिक्कत की शिकायत करने वाले करीब 10 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। गैस पीड़ितों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

    मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट कर कहा, “लुधियाना के गियासपुरा इलाके में एक फैक्ट्री से गैस रिसाव की घटना बेहद दुखद है। पुलिस, सरकार और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं। हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है।” इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। कुछ लोग जान बचाने के लिए अपने घरों से बाहर आ गए।

    Share:

    हिंदू देवी की तस्वीर के साथ अभद्रता, यूक्रेन को डिलीट करना पड़ा ट्वीट

    Sun Apr 30 , 2023
    नई दिल्ली: यूक्रेन को हो क्या गया है. एक तरफ तो इसके नेता भाग भागकर पूरी दुनिया से गिड़गिड़ाते घूम रहे हैं. अभी कुछ ही दिन हुआ कि इनकी नेता भारत आकर इमोशनल ब्लैकमल कर रहीं थीं. भारत से मदद की गुहार लगा रहीं थीं. रूस ने ऐसी तैसी कर दी है. चारों दिशाओं से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved