img-fluid

सुदामा नगर, गुमाश्ता नगर, रेवेन्यू नगर एवं बिजलपुर में आए 11 पॉजिटिव

September 03, 2020


इंदौर। प्रशासन द्वारा जारी की गई आज की सूची में सुदामा नगर, गुमाश्ता नगर, रेवेन्यू नगर एवं बिजलपुर सहित एक अन्य इलाके में कुल 11 संक्रमित मरीज मिले हैं।
एसडीएम रविसिंह ने बताया कि संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम रवाना हो चुकी है। जिनके घर बड़े होंगे उन्हें घर पर ही इलाज कराने की छूट देते हुए शेष मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। परिजनों व आसपास के लोगों को होम क्वारेंटाइन कर सैम्पल भी लिए जाएंगे। जिन इलाकों में नए मरीजों की आमद हुई है, उनमें सुदामा नगर व गुमाश्ता नगर के अलावा स्कीम नंबर 71 थाना चंदननगर, कृष्णा नगर नियर राजेंद्र नगर, राजनगर, झोपड़पट्टी बिहाइंड द्वारकापुरी गार्डन, रेवेन्यू नगर, ई सेक्टर द्वारकापुरी एवं ग्राम बिजलपुर हैं। उल्लेखनीय है कि कल की सूची में राऊ इलाके में कुल 44 संक्रमित आए थे, जिनमें सुदामा नगर, राजनगर, सिलिकॉन सिटी, गुमाश्ता नगर, राजेंद्र नगर, विज्ञान नगर, बिजलपुर, स्कीम नंबर 71, उषानगर, स्वामी दयानंद नगर, माणिकबाग रोड, ओवर वाटर टैंक, वीआईपी परस्पर स्लाइस, लोकमान्य नगर, यूनिक हॉस्पिटल, त्रिशूल टाउनशिप बिजलपुर, सिलिकॉन सिटी एवं डायमंड सहित अन्य हैं। प्रशासन की टीम ने संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराते हुए परिजनों व आसपास के लोगों के सैम्पल लिए हैं।
दिखने लगा ताजिये का असर… खजराना में 11 पॉजिटिव
24 घंटे में जो 266 नए कोरोना मरीज मिले हैं उनमें नए क्षेत्र हालांकि घटकर 7 ही रह गए। उसमें भी गलती से रेवती में अभी तक मिले 49 मरीजों को भी शामिल कर लिया। वहीं ताजिये का असर खजराना में नजर आने लगा, जहां 11 मरीज मिले हैं। इसके अलावा सुखलिया में 7 मरीज और सामने आए। वहीं तिलक नगर, कंचनबाग और संचार नगर एक्सटेंशन में 4, तो हुकुमचंद मार्ग पर 6 और रूपराम नगर एयरपोर्ट में भी इतने ही मरीज और सामने आए हैं।

Share:

  • आखिर कब शांत होगा सुशांत...

    Thu Sep 3 , 2020
    इस मौत की भी अजब कहानी है…दुनिया कैसे-कैसे लोगों की दीवानी है…एक बुजदिल, कायर, डरपोक, जिंदगी से भागने वाले…अनैतिक संंबंधों की बदबू से भरे फिल्मी पर्दे के नायक और भारतीय संस्कृति और संस्कार के खलनायक के लिए पूरा जमाना विचलित नजर आ रहा है…दिन-रात देश के चैनल चीख-पुकार मचा रहे हैं…राजनीति मातम मना रही है…परिवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved