भोपाल। एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) ने टेरर फंडिंग के मामले में पीएफआई (PFI) के गिरफ्तार 13 सदस्यों को बुधवार को भोपाल की एनआईए कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। कोर्ट ने सभी आरोपितों को आगामी अक्टूबर तक की डिमांड पर एटीएस (ATS) को सौंपा है। इनमें 12 आरोपित मध्य प्रदेश और एक आरोपित महाराज के औरंगाबाद का है।
एटीएसने इनमें से 13 संदिग्धों को बुधवार को भोपाल की एनआईए कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड मांगी। कोर्ट ने सभी आरोपितों 27 अक्टूबर तक की रिमांड दी है। इनमें से इंदौर से पकड़े गए पांच संदिग्ध सईद टेलर, दानिश गौरी, तौसीफ छीपा, यूसुफ और वसीम, उज्जैन से मंसूरियान मस्जिद का इमाम जुबेर, कारोबारी इसहाक और वकील आकिब शामिलहैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved