img-fluid

14 करोड़ का नया सरवटे बस स्टैंड तैयार, बसों का संचालन जल्द शुरू

November 25, 2021

आधा दर्जन गुमटियां सहित अन्य अतिक्रमण हटेंगे, नवम्बर अंत तक फिनिशिंग वर्क पूरा कर दिसम्बर के पहले पखवाड़े में हो जाएगा उद्घाटन
इंदौर।
नगर निगम (Municipal Corporation)  ने नए सरवटे बस स्टैंड (Sarwate Bus Stand) का निर्माण (Construction) लगभग पूरा कर लिया है। कुछ फिनिशिंग वर्क बचे हैं, जिन्हें नवम्बर अंत तक पूरा कर दिसम्बर के पहले पखवाड़े से बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। 12 करोड़ रुपए की राशि बस स्टैंड निर्माण और 2 करोड़ इंटीरियर पर खर्च होगी। यानी 14 करोड़ रुपए की राशि इस बस स्टैंड पर खर्च की गई है।


कोविड के कारण बस स्टैंड के निर्माण में सालभर से अधिक का समय लग गया। मगर अब निर्माण अंतिम चरण में है। आधा दर्जन से अधिक गुमटियां और अन्य अतिक्रमण भी हटाने के निर्देश निगमायुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल (Municipal Commissioner Smt. Pratibha Pal) ने रिमूव्हल विभाग को दे दिए हैं। प्रयास यह भी किए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री से इस नए-नवेले बस स्टैंड का उद्घाटन करवाया जाए। गुजरात (Gujarat), महाराष्ट्र (Maharashtra) सहित अन्य राज्यों के अलावा प्रदेश के कई जिलों के लिए भी सरवटे से ही बसों का संचालन होता है। अभी तीन अलग-अलग अस्थायी बस स्टैंडों के माध्यम से ये संचालन किया जा रहा है। निगम के अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा के मुताबिक निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। कुछ फिनिशंग वर्क बचे हैं। कुल 14 करोड़ रुपए तक की राशि खर्च होगी। वहीं निगमायुक्त ने यातायात, पार्किंग से लेकर अन्य व्यवस्थाओं के लिए यातायात विभाग की बस ऑपरेटरों के साथ बैठक बुलाकर तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश भी दिए हैं।

Share:

  • Prime Minister Resigns : सिर्फ 12 घंटे की प्रधानमंत्री, अचानक दे दिया इस्तीफा; विपक्षी दलों में हलचल

    Thu Nov 25 , 2021
    नई दिल्ली: स्वीडन (Sweden) की पहली महिला प्रधानमंत्री मेगडालेना एंडरसन (Magdalena Andersson) ने अचानक पद से इस्तीफा देकर सभी को हैरान कर दिया. देश की प्रधानमंत्री चुने जाने के कुछ घंटों बाद ही संसद में बजट प्रस्ताव गिरने पर, मेगदालेना एंडरसन ने बुधवार को पद से इस्तीफा दे दिया. नहीं हुआ यकीन आपको बता दें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved