img-fluid

147 केन्द्रों पर आज लगेगी वैक्सीन,  33 हजार डोज और मिले

May 10, 2021

 

18+ में स्लॉट बुकिंग की अनिवार्यता के चलते हो रहे हैं डोज भी बर्बाद… शत-प्रतिशत नहीं पहुंच पाते
इंदौर ।  147 शहरी और ग्रामीण केन्द्रों पर आज 23 हजार लोगों को वैक्सीन डोज (Vaccine Dose) लगाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं कल रात 33300 डोज और भी जिले को प्राप्त हुए हैं, जिसमें 13300 कोविशिल्ड (Covishield) और 20 हजार कोवैक्सीन (Covaxine) डोज शामिल हैं।
18 साल से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन स्लॉट बुकिंग (Slot Booking) के आधार पर ही लग रहे हैं, लेकिन इसमें एक परेशानी डोज की बर्बादी की भी सामने आ रही है, क्योंकि एक दिन में जिन 3 हजार लोगों को वैक्सीन लगाना है, स्लॉट बुकिंग के बाद शत-प्रतिशत लोग सेंटरों (Centers) पर नहीं पहुंच पाते हैं। 200-300 लोग कम आने पर डोज बर्बाद भी होती है। मगर चूंकि स्लॉट बुकिंग (Slot Booking) या वेटिंग लिस्ट का प्रावधान फिलहाल पोर्टल पर नहीं है। लिहाजा टीकाकरण से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी लाचार हैं। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रवीण जडिया के मुताबिक आज 117 शहरी औ्र ग्रामीण केन्द्रों पर 45 से अधिक उम्र के लोगों को पहला या दूसरा डोज लगाया जाएगा। जबकि 18 से 44 साल की उम्र तक के स्लॉट बुकिंग के आधार पर 30 शहरी और ग्रामीण केन्द्रों पर 3 हजार वैक्सीन लगाए जाएंगे।


जून से स्पूतनिक वैक्सीन मिलने का भी किया दावा
अभी वैक्सीन (Vaccine) का टोटा पड़ रहा है, जिसके कारण कम संख्या में ही वैक्सीनेशन हो रहा है और यही रफ्तार रही तो 3 से 5 साल में भी सभी को वैक्सीन नहीं लग पाएगी। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने दावा किया कि देश में स्थित दोनों कम्पनियों को तो ऑर्डर दिए ही हैं, वहीं रूस की स्पूतनिक वैक्सीन (Sputnik Vaccine) भी मंगवाई जा रही है। जून के प्रथम हफ्ते से स्पूतनिक वैक्सीन मिलने का भी दावा किया गया है। और 45 साल से अधिक उम्र वालों से लेकर 18 से अधिक वालों को भी वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है और वैक्सीन का डोज वेस्ट भी नहीं होना चाहिए।

Share:

  • INDORE : 200 से ज्यादा डोनर तैयार, मगर प्लाज्मा किट ही खत्म

    Mon May 10 , 2021
    कल दिनभर परेशान होते रह परिजन… अत्यावश्यक स्थिति में ब्लड डोनेशन के जरिए भी देना पड़ा प्लाज्मा इंदौर । अभी घर-घर जाकर उन कोरोना संक्रमण (Corona infection) के बाद स्वस्थ हुए लोगों की एंटीबॉडी टेस्टिंग (antibody testing) करवाई जा रही है जो प्लाज्मा डोनेट ( plasma donate) कर सकते हैं। बीते 4-5 दिनों में ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved