
इन्दौर। इंदौर (Indore) से हातोद जाकर घोड़ी पासा से जुआ खेलने वाले 15 जुआरियों को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार (Arrest) किया। इनके पास लाखों रुपए मिले हैं।
क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की टीम ने हातोद क्षेत्र के सतलाना, पालिया, अलवासा रोड स्थित मुकेश चौहान के पुराने मकान में दबिश दी तो वहां 15 जुआरी जुआ खेल रहे थे। आरोपियों के पास से ढाई लाख की नकदी, घोड़ी पासा जब्त किया गया। आरोपियों के नाम त्रिलोकसिंह चंदेल, आशीष चौरसिया, संदीप कौशल, नितिन चौकसे, नितेश जायसवाल, अंसार पटेल, हबीब पटेल, राजू मेघराज, सुनील माली, आयुष वर्मा, चंदरसिंह, मनीष पिता राजू, पराग रघुवंशी और ग्यारसीलाल हैं। मकान मालिक को भी आरोपी बनाने की तैयारी चल रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved