
इंदौर। मालवीय नगर में हुई तोडफ़ोड़ के बाद अब तक 150 डम्पर मलबा हटाने के बाद भी वहां मलबे का अंबार कम नहीं हो रहा है। नगर निगम की जेसीबी और डम्पर खराब होने लगे। अभी तीन दिन और मलबा हटेगा।
मालवीय नगर गली नंबर 2 में हुई तोडफ़ोड़ के बाद बड़े पैमाने पर मलबा हटाने के लिए 10 डम्पर और कई जेसीबी लगाई गई थीं। पिछले तीन, चार दिनों से वहां मलबा हटाने का काम चल रहा है। कई जगह सडक़ पर पड़े मलबे के कारण डम्पर अंदर जाने की जगह नहीं मिल रही थी तो निगम ने मलबा सडक़ों से एक ओर किया, ताकि डम्पर अंदर तक भेजे जा सकें। अधिकारियों के मुताबिक अब तक 150 डम्पर मलबा हटाया जा चुका है, लेकिन उसके बावजूद मलबे का ढेर कम नहीं हुआ है और इसे पूरी तरह हटाने में दो से तीन दिन का समय और लगेगा। इस दौरान कई डम्पर और जेसीबी भी खराब हो गई थीं, जिन्हें सुधार के लिए भेजा गया और नए संसाधन लगाए गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved