img-fluid

हर सीट पर बढ़े 15175 वोट… भूपेंद्र हुड्डा ने कहा- BJP और चुनाव आयोग ने चुराई हरियाणा सरकार

November 06, 2025

डेस्क: कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference) के जरिए चुनाव आयोग (Election Commission) और बीजेपी (BJP) पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि हरियाणा (Haryana) में चुनाव में 25 लाख वोटों की चोरी (Theft of Votes) की गई है. उनके इन आरोपों के बाद सियासी पारा हाई हो चुका है. राहुल के आरोपों के बाद कांग्रेस नेता नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने भी पीसी की थी. उन्होंने कहा कि वोट चोरी की जगह हरियाणा (Haryana) की सरकार ही चोरी की गई.


भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि चुनाव आयोग ने पोलिंग वाले दिन 61.19% पोलिंग बतायी थी. इसके बाद फिर 6 तारीख को 65.65% वोटिंग दिखाई गई. 7 अक्टूबर को बताया कि 67.9% वोट पड़ी है. उन्होंने सवाल किया कि रातों-रात वोट कैसे बढ़ गयी? उन्होंने कहा कि हरियाणा की हर विधानसभा में औसतन 15175 वोट बढ़ाकर दिखाई गईं. यह बहुत गंभीर मामला है. यह सिर्फ हरियाणा का नहीं, बल्कि पूरे देश और हमारे लोकतंत्र का सवाल है.

कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि चुनाव आयोग को अपना काम निष्पक्षता से करना चाहिए. हालांकि वो नहीं कर रहा है. हम बार-बार कह चुके हैं कि इलेक्शन बैलेट पेपर से करवाए जाने चाहिए. इस बार भी बैलेट पेपर की काउंटिंग में कांग्रेस 73 सीटों पर लीड कर रही थी. लेकिन, ईवीएम की गिनती में पिछड़ गई. जबकि पिछले 5 चुनावों के नतीजे बताते हैं कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है. ये लड़ाई केवल कांग्रेस की नहीं बल्कि लोकतंत्र की और देश के संविधान की है.

Share:

  • मैक्सिको में राष्ट्रपति के साथ ही दिन-दहाड़े सड़क पर हुई छेड़खानी

    Thu Nov 6 , 2025
    मेक्सिको सिटी। मेक्सिको (Mexico) की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम (President Claudia Sheinbaum) संग सड़क हुई पर छेड़छाड़ के बाद उन्होंने बुधवार को पूरे देश में यौन उत्पीड़न को अपराध घोषित करने की मांग की है। हमले के बाद पूरे देश में महिलाओं के सामने मौजूद खतरों को लेकर नई बहस भी शुरू हो गई है। इससे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved