img-fluid

बिना सात फेरे के 17 मिनट में हो गई 16 जोड़ों की शादी

November 06, 2025

  • सतलोक आश्रम में बिना कोई दहेज बिना कोई तामझाम

इंदौर। न कोई मंत्र, न कोई श्लोक, न मंडप न बाराती, न बैंड बाजे … बिना कोई ताम झाम के और बिना कोई दहेज के सिर्फ गुरुवाणी सुनकर 16 जोड़े कल सतलोक आश्रम में आजीवन गठबन्धन में बंध गए। शादी के दौरान रक्तदान वीरों ने जरूरतमंद मरीजों के लिए आश्रम के आग्रह पर एमवाय ब्लड बैंक द्वारा लगाए गए ब्लड डोनेशन कैम्प में 105 यूनिट रक्तदान किया । इस दौरान अपने संत रामपाल प्रवचन औऱ गुरु वाणी से प्रभावित हो कर 195 गुरु भक्तो ने देहदान का संकल्प लिया।

सतलोक आश्रम में तीन दिवसीय दिव्य धर्म यज्ञ का आयोजन किया गया है। इसमें देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु शामिल है । आयोजन स्थल पर आध्यात्मिक प्रदर्शनी भी लगाई गई, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। संत रामपाल द्वारा बाढ़ अन्नपूर्णा मुहिम के अंतर्गत पंजाब, हरियाणा, राजस्थान सहित गुजरात के किसानों को घर – घर खाद्य सामग्री पहुंचाई जा रही हैं। इसके अलावा खेतों से बाढ़ का पानी बाहर निकालने के लिए पानी की मोटर पम्प जरनेटर की भी मदद की जा रही है। आयोजन का आज आखरी दिन है । मौजूद श्रद्धालु इस आयोजन को भक्ति, सेवा और शांति का अनोखा संगम सहित आध्यात्मिक परिवर्तन का विशेष अवसर बता रहे है।

सतलोक आश्रम इंदौर में चिकित्सा और रक्तदान शिविर के अलावा विवाह के दौरान फिजूल खर्च बनावटी दिखावे से दूर रहने और दहेज मुक्त विवाह करने के लिए श्रद्धालुओं को प्रेरणा दी जा रही है । सतलोक आश्रम और संत रामपाल के देश के हर राज्य में जंहा लाखों अनुयायी है वंही हर जिले में आश्रम बने हुए है और विश्व मे लाखो श्रद्धालु जुड़े हुए है।

शादी के दौरान रक्तदान भी
इंदौर। सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानकदेवजी के 556वें प्रकाशोत्सव पर श्री गुरुसिंघ सभा इंदौर द्वारा श्री गुरु तेगबहादुर स्टेडियम में सजे विशेष गुरमति दीवान पर कल अलसुबह से देर रात तक हजारों की संख्या में आई सिख संगत ने मत्था टेका। हर साल की तरह इस साल भी यहां रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें 128 यूनिट रक्तदान हुआ। इसमें महिलाओं ने भी बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और रक्तदान किया। सुबह से यहां पंथ के कीर्तनकार भाई सुरेंदरसिंह, नछतरसिंह व तनवीरसिंह रब्बी के साथ ही कथावाचक ज्ञानी सतवंतसिंहजी ने हाजिरी भरी। दोपहर दो बजे अमृत संचार के बाद शाम साढ़े छह बजे से गुरमति दीवान सजे। सुबह से देर रात तक शहरभर और आसपास से सिख संगत ने पहुंचकर मत्था टेका और लंगर छका। साथ ही सेवा कार्य भी किया। प्रबंधक कार्यकारिणी के सदस्य जसबीरसिंह अरोरा ने बताया कि इस साल रक्तदान को लेकर महिलाओं में भी उत्साह देखा गया। बड़ी संख्या में महिलाओं ने रक्तदान किया। वहीं 32 ने अमृत संचार किया। हर साल की तरह इस साल भी हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया, जहां सैकड़ों ने लाभ लिया।

Share:

  • पूरे प्रदेश के स्कूलों के 2800 खिलाड़ी आज इंदौर पहुंचेंगे

    Thu Nov 6 , 2025
    स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कल से प्रतियोगिताओं का आयोजन इंदौर। पूरे मध्यप्रदेश के विभिन्न स्कूलों के 2800 खिलाड़ी आज इंदौर पहुंच जाएंगे। यह खिलाड़ी स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कल से इंदौर में आयोजित की जा रही विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 69वीं राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रदेश के विभिन्न […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved