img-fluid

इंदौर से आज 8 शहरों की 16 उड़ानें निरस्त

February 27, 2022

जयपुर, प्रयागराज, जबलपुर, नागपुर, ग्वालियर, दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद की उड़ानें नहीं उड़ीं

इंदौर। सहित देश-दुनिया में कोरोना का खतरा लगभग खत्म होने के बाद भी एयरलाइंस द्वारा उड़ानों को निरस्त किया जाना जारी है। एयरलाइंस पहले यात्रियों की कमी के नाम पर उड़ानों को निरस्त कर रही थीं, लेकिन अब यात्री संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है, इसके बाद भी उड़ानों का निरस्त होना नहीं रुक रहा है। आज इंदौर से 8 शहरों की 16 उड़ानें निरस्त की गई हैं।

उड़ानों के निरस्त होने से इनमें बुकिंग करवा चुके यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक आज निरस्त उड़ानों में इंदौर से जयपुर, प्रयागराज, जबलपुर, नागपुर, ग्वालियर, दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद जाने और आने वाली उड़ानें शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि कुछ उड़ानों को कंपनी ने सप्ताह के कुछ दिन निरस्त करने की घोषणा पहले ही कर दी है, जिनकी बुकिंग भी नहीं की जा रही है। वहीं कुछ उड़ानों को यात्री संख्या कम होने पर निरस्त किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर पहले जहां रोजाना तीन हजार से भी कम यात्री सफर कर रहे थे, वहीं अब रोजाना की यात्री संख्या साढ़े पांच हजार से ज्यादा हो चुकी है। हालांकि कोरोना की तीसरी लहर के पहले दिसंबर में इंदौर से रोजाना सात हजार से ज्यादा यात्री सफर कर रहे थे। उम्मीद जताई जा रही है कि 27 मार्च से लागू होने वाले समर शेड्यूल में नई उड़ानों के शुरू होने के साथ ही उड़ानों का निरस्त होना भी बंद होगा।

Share:

  • कभी न तोड़ें WhatsApp के ये जरूरी नियम, बंद हो सकता है आपका अकाउंट

    Sun Feb 27 , 2022
    नई दिल्ली: लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप वॉट्सएप (WhatsApp) अपने यूजर्स को कई सारे दिलचस्प फीचर्स देता है जो नये अपडेट्स के साथ बढ़ते ही जाते हैं. यूं तो वॉट्सएप यूजर्स की हर इच्छा का ध्यान रखते हैं और ऐसे फीचर्स ऐप में शामिल करने की कोशिश करते हैं जिनसे उनका ऐप इस्तेमाल करने का अनुभव बेहतर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved