img-fluid

17 बच्चे, 1 सीनियर सिटीजन, 1 सिविलियन को बनाया बंधक… मुंबई में मच गया हड़कंप

October 30, 2025

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) के पवई इलाके (Powai Area) में स्थित ‘रा स्टूडियो’ (Ra Studio) में गुरुवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक मानसिक रूप (Mental Form) से अस्थिर व्यक्ति (Unstable Person) ने 15 से 20 बच्चों को बंधक (Children Held Hostage) बना लिया। यह घटना दिनदहाड़े स्टूडियो परिसर के भीतर हुई, जिससे इलाके में तनाव का माहौल है। घटना के तुरंत बाद मुंबई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी बच्चों को सुरक्षित छुड़ा लिया।


वहीं, मानसिक रूप से अस्थिर बताए जा रहे आरोपी रोहित आर्य को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने स्टूडियो के भीतर बंधक बनाए गए करीबन 20 बच्चों को सुरक्षित छुड़ा लिया है। घटनास्थल पर मौजूद मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने सभी बच्चों को सुरक्षित अपने कब्जे में ले लिया है। ये बच्चे अलग-अलग स्थानों से शूटिंग और ऑडिशन के लिए स्टूडियो में बुलाए गए थे। बच्चों के रिहा होते ही स्टूडियो के बाहर जमा हुए उनके परिजनों ने राहत की सांस ली।

आरोपी रोहित आर्य को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर उसने ऐसा खतरनाक कदम क्यों उठाया और क्या वह वास्तव में मानसिक रूप से अस्थिर है, जैसा कि शुरुआती जानकारी में बताया गया था। जानकारी के अनुसार, आरोपी ने बंधक बनाने से पहले एक वीडियो जारी किया, जिसमें उसने किसी बड़े धन या राजनीतिक मांग के बजाय “नैतिक और सैद्धांतिक” मुद्दों पर कुछ लोगों से बात करने की मांग की थी।

Share:

  • असम राज्य की पब्लिक अकाउंट्स कमेटी ने इंदौर के सफाई मॉडल को सराहा, असम में भी होगा ‘इंदौर मॉडल’ लागू

    Thu Oct 30 , 2025
    इंदौर। देशभर में स्वच्छता का ब्रांड एम्बेसडर (Brand Ambassador for Cleanliness) बन चुका इंदौर (Indore) अब अन्य राज्यों (State) के लिए भी प्रेरणास्रोत बनता जा रहा है। इसी क्रम में असम (Assam) राज्य की पब्लिक अकाउंट्स कमेटी (Public Accounts Committee) के सदस्य इंदौर पहुंचे और यहां के सफाई एवं वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम का अध्ययन किया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved