
रोज मतदाता सूची में निकल रही गड़बड़ी, कई मतदाताओं के डबल नाम
इन्दौर। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची का पुनरीक्षण 25 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। समय बढ़ाने को लेकर भाजपा नेताओं ने मांग की थी और आरोप लगाया था कि कांग्रेस के नेताओं ने प्रदेश में सरकार होने का फायदा उठाकर मतदाता सूची में गड़बड़ी की और वार्डों में कई नाम अपने हिसाब से जुड़वाए। अंतिम तारीख बढऩे के बाद भाजपा संगठन ने अपने बूथ स्तर के पदाधिकारियों को मतदाता सूची की बारीकी से जांच करने और जहां भी गड़बड़ हो उस पर आपत्ति लेने के लिए कहा है। हर दिन अलग-अलग क्षेत्र में बड़ी-बड़ी खामी निकल रही है। भाजपा चुनाव आयोग प्रकोष्ठ के नगर संयोजक मनोहर मेहता को सभी वार्डों की गड़बडिय़ों को लेकर कलेक्टर कार्यालय में आपत्ति लगाने की जवाबदारी दी है। एक नंबर विधानसभा के एक नंबर वार्ड में शेख इब्राहिम का नाम और फोटो 18 तो कविता पति राजेश का 20 बार लिखा गया है। वहीं कुछ सूची में दो-दो जगह मतदाताओं के नाम हैं। 5 नंबर विधानसभा के कई बूथों पर भी मतदाता सूची में गड़बडिय़ां हैं, जिसको लेकर आपत्ति लगाई गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved